एंड्रायड के महंगे फीचरों का मज़ा अब सिर्फ 3,999 रुपए में

By Agrahi
|

इंटेक्स ने अपना नया फोन क्लाउड ग्लोरी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक 4जी फोन है और इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है।

 
एंड्रायड के महंगे फीचरों का मज़ा अब सिर्फ 3,999 रुपए में

टॉप 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन, 5 दिन तक चलेगी बैटरी!टॉप 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन, 5 दिन तक चलेगी बैटरी!

कंपनी इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में एक्वा शाइन 4जी पेश कर चुका है। जिसकी कीमत 7,699 रुपए थी।

 

देखिए इस फोन के कुछ खास फीचर्स

एंड्रायड के महंगे फीचरों का मज़ा अब सिर्फ 3,999 रुपए में

इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी 4जी में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें फुल लेमिनेशन दिया गया है।

इन डिवाइस को खरीदते हुए सस्ते के चक्कर में न पड़ें!इन डिवाइस को खरीदते हुए सस्ते के चक्कर में न पड़ें!

इस स्मार्टफोन की सबसे कमाल बात है कि यह एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन मार्शमेलो पर काम करता है। जो कि कई महंगे फोन में नहीं गया है।

एंड्रायड के महंगे फीचरों का मज़ा अब सिर्फ 3,999 रुपए में

क्लाउड ग्लोरी में 64-बिट 1GHz कावड कोर मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 1जीबी रैम दी गई है साथ ही इसमें 8जीबी इंटरनल मैमोरी भी है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Best Mobiles in India

English summary
Intex cloud glory smartphone of rupees 3,999 runs on latest android 6.0 marshmallow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X