एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे चलेगा ये फोन, जानिए इसकी दूसरी खूबियां और कीमत

By Rahul
|

इंटेक्‍स मोबाइल ने क्‍लाउड सीरीज के अंदर एक नया स्‍मार्टफोन शामिल किया है जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 17 घंटे का टॉक टाइम और 1176 घंटे का स्‍टैंडबाय टाइम देता है। इसके लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। बैटरी के अलावा इसमें कई दूसरी खूबियां भी हैं।

 

पढ़ें: 10,000 रुपए में मिल रहे है ये 10 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

फोन को खरीदने पर बॉक्‍स में एक 599 रुपए का एक फ्री फ्लिप कवर भी दिया जा रहा है। क्‍लाउड पावॅर प्‍लस ऑनलाइन साइट स्‍नैपडील में एक्‍सक्‍लूसिव 8,599 रुपए में मिल रहा है।

आइए जानते है Intex Cloud Power+ में दिए गए फीचरों के बारे में,

Battery

Battery

क्‍लाउड पॉवर प्‍लस में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 17 घंटे का टॉक टाइम और 1176 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है साथ में पॉवर एप दी गई है जिसकी मदद से यूजर फोन की पॉवर सेव कर सकता है।

Slim Body

Slim Body

फोन 8.55 एमएम पतला है यानी इसे आप अपने हाथ में आराम से कैरी कर सकते हैं, इसके किनारे मेटल फिनिश दी गई है जो इसे और खूबसूरत बनाती है।

Screen
 

Screen

फोन में एचडी आइपीएस स्‍क्रीन दी गई है जिसमें फुल लेमिनेशन तकनीक की वजह से क्‍लियर पिक्‍चर आपको मिलती है।

Processor

Processor

गेम्‍स और ढेरों एप्‍लीकेशन स्‍मूदली चलें इसके लिए फोन में 1.3 गिग क्‍वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Camera

Camera

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है, कैमरे में फिक्‍ड फोकस का फीचर दिया गया है साथ में कम रोशनी के लिए लिड फ्लैश से रात में भी फोटो खींच सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex has launched a new budget Cloud-series smartphone, the Cloud Power+, priced at Rs. 8,599.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X