5490 रुपए में मिल रहा है 3जी एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

क्‍या आप हमेशा से एक ऐसा स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें 3जी के साथ कैमरा और कई दूसरे फीचर हो लेकिन आपके बजट के अंदर। घरेलू स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनी इंटेक्‍स ने क्‍लाउड वाई 12 नाम से नया 3जी स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है नए फोन को केवल 5490 रुपए में लांच किया गया है जो इसके फीचरों को देखते हुए वाजिब कही जा सकती है। क्‍लाउड वाई 12 एक बेसिक स्‍मार्टफोन है जिसमें एंड्रायड का जैलीबीन 4.2 ओएस दिया गया है।

 

4 इंच की FWVGA स्‍क्रीन से लैस क्‍लाउड वाई 12 में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है, फोन में शेक टू सेव का फीचर दिया गया है जो आपको पसंद आएगा यानी आपको कुछ भी फोन में सेव करना है बस फोन को लेफ्ट से राइट हिलाना होगा। बात करते हैं क्‍लाउड वाई 12 के कुछ दूसरे फीचरों के बारे में, फोन में 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी को बढ़ा नहीं सकते क्‍योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट नहीं हैं।

2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा एवरेज तस्‍वीरें खींचता है वहीं फ्रंट कैमरा नदारद है। कनेक्‍टीविटी के लिए वाईफाई, 3जी सपोर्ट दिया गया है। इंटेक्‍स ने क्‍लाउड को व्‍हाइट, ब्‍लैक, रेड और ब्‍लू कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में उतारा है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 4 इंच की FWVGA स्‍क्रीन दी गई है।

ओएस

ओएस

इंटेक्‍स क्‍लाउड वाई 12 में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

फोन में 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

कैमरा
 

कैमरा

हैंडसेट में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एवरेज तस्‍वीरें खींचता है, वहीं फ्रंट कैमरा नदारद है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X