इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

By Agrahi
|
Intex ELYT e6 कीमत 6,999 रुपए

इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च कर दिया है। भारत की स्मार्टफोन मेकर कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए उन यूज़र्स को टारगेट किया है जो बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन चाहते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,699 रुपए है।

 इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

क्लाउड क्यू11 में एक इन-हाउस यूनीक फीचर 'एलएफटीवाई-एक्सपीरियंस द न्यू लाइफ' है। इस स्मार्टफोन को अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

'सेल्फी शौकीनों' के लिए जियोनी का एस6एस स्मार्टफोन, जानें कीमत!'सेल्फी शौकीनों' के लिए जियोनी का एस6एस स्मार्टफोन, जानें कीमत!

 इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

इंटेक्स ने इससे एक ड्यूल सम स्मार्टफोन एक्वा एचडी 5.5 स्मार्टफोन पेश किया था। जिसकी कीमत 5,637 रुपए है, यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन भी एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

 इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

श्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्चश्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्च

नए क्लाउड क्यू11 की बात करें तो यह स्मार्टफोन दिखने में स्टाइलिश है। तो चलिए एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स पर-यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर है।

 इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

भारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोनभारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोन

इंटेक्स का यह बजट स्मार्टफोन 1जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 8जीबी रोम दी गई है। जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं, यह वाइट और ब्लू दो रंगों में उपलब्ध है। इसका ब्लू कलर मॉडल काफी शानदार दिखता है।

 इंटेक्स का बेहद सस्ता मार्शमेलो स्मार्टफोन क्लाउड क्यू11 लॉन्च, जानें कीमत

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल एलईडी के साथ 8 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, माइक्रो यूएसबी जैसे विकल्प हैं। इसकी बैटरी 2800 mAh की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex launches affordable smartphone 'Cloud Q11' at Rs 4,699. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X