5000 से कम में लॉन्च हुआ ये पॉवर हाउस स्मार्टफोन

इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश कर दिया है। 4350mAh बैटरी पॉवर का यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा जानिए क्या कुछ है इसमें खास।

By Agrahi
|
Intex ELYT e6 कीमत 6,999 रुपए

भारतीय मार्किट में इंटेक्स एक ऐसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है जो बजट स्मार्टफोन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिवाइस पेश करती है। हाल में कंपनी ने कई शानदार बजट स्मार्टफोन लांच किए हैं।अब इंटेक्स अपना एक एनी पॉवर हाउस लेकर तैयार है। इंटेक्स ने एक्वा सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन एक्वा पॉवर एम स्मार्टफोन पेश कर दिया है।

 
5000 से कम में लॉन्च हुआ ये पॉवर हाउस स्मार्टफोन

वनप्‍लस 3 में आने वाली दिक्‍कतें और उनके समाधानवनप्‍लस 3 में आने वाली दिक्‍कतें और उनके समाधान

इंटेक्स का यह नया स्मार्टफोन में पॉवर के मामले में बेहद शानदार है। यह बजट स्मार्टफोन 4350mAh बैटरी के साथ आता है और इसकी कीमत केवल 4800 रुपए राखी गई है। अब कम कीमत में एक पावरफुल स्मार्टफोन की डिमांड करने वाले यूज़र्स को कमाल का फोन मिल गया है।

गूगल की नई पेशकश गूगल पिक्‍सल और पिक्‍सल एक्‍सएलगूगल की नई पेशकश गूगल पिक्‍सल और पिक्‍सल एक्‍सएल

इस स्मार्टफोन को खास उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि ट्रेवलिंग आदि में फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के अन्य शानदार फीचर्स-

आईपीएस डिस्प्ले

आईपीएस डिस्प्ले

इंटेक्स का नया एक्वा पॉवर एम स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है, इसकी डेंसिटी 294 पीपीआई पिक्सल है।

क्वाड कोर प्रोसेसर

क्वाड कोर प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3 GHz मीडियाटेक एमटी6735 क्वाड कोर प्रोसेसर, माली400 जीपीयू ग्राफ़िक्स के लिए है। फोन में 1जीबी रैम भी दी गई है।

इंटरनल स्टोरेज
 

इंटरनल स्टोरेज

स्मार्टफोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिसकी मदद से इसकी रोम को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मार्शमेलो

मार्शमेलो

इंटेक्स का एक्वा पॉवर एम एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट है।

रियर कैमरा

रियर कैमरा

यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है, जिसमें ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश और 4पी लेंस भी है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ आएगा।

4350 mAh बैटरी

4350 mAh बैटरी

बैटरी की बात करें तो फोन में 4350 mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 25 घंटों का टॉक टाइम और 620 घंटों का स्टैंड बाय टाइम देती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex's new smartphone Aqua power m with 4350mAh battery launched. Know about this power house smartphone in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X