भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus

|

ऐपल ने आइफोन 6 एव व आईफोन 6 एस प्लास 12 देशों में लांच कर दिया है। इसमें भारत का नाम नहीं है। कंपनी की माने तो इस वर्ष के अंत तक इन्हें 130 देशों के बाजार में उतार दिया जाएगा लेकिन मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के यह दोनों मोबाइल भारतीय ग्रे मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

पढ़ें: स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus

पढ़ें: गूगल से मिलेगी 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा

बस इसके लिए आपको एक लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। एक ताइवानी सप्लाई चैन की माने तो उसने हाल ही में 70-80 मिलियन आईफोन के लिए ऑर्डर भी दे दिया है।

भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus

आपको बताते चले कि इकानॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने यानि अक्टूबर में दीवाली से पहले आईफोन 6 एस व आईफोन 6 एस प्लस भारत में लॉंचकिए जा सकते हैं। इसमें आगे बताया गया है कि अगले सप्ताह ऐपल वॉच भी भारत में लॉंच की जा सकती है। यह पहला अवसर होगा जब ऐपल आईफोन 6 एस के लांच होने के एक माह के भीतर ही उसे भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रहा है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैंः

भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus

1. भारत में आईफोन की मांग काफी बढ़ी है। कंपनी की माने तो भारत में आईफोन की सेल में लगभग 93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
2. गत माह दीवाली पर भारतीय खरीददारी करते हैं। ऐसे में, आईफोन की बिक्री बढ़ाने के मद्देनजर ऐपल ने यह कदम उठाया है। कंपनी की रणनीति भारत में त्यौहारों में सेल को लगभग तीन गुना करने की है।
3. भारत में ऐपल की कड़ी टक्कर सैमसंग से रहेगी और सैमसंग ने हाल ही में नोट 5 लांच किया है। ऐसे में, ऐपल भी आईफोन 6 एस व आईफोन 6 एस प्लस उतारने की योजना बना सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple will be initially launching its new iPhones in 12 countries on September 25, but India is not in the list of the countries initially getting the new Apple iPhones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X