तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

श्याओमी जल्दी ही लॉन्च कर सकता है अपना फ्लैगशिप एमआई 6।

By Agrahi
|

श्याओमी स्मार्टफोन ने भारत में काफी अच्छी जगह बना ली है। यह चाइना की उन चुनिंदा स्मार्टफोन कंपनियों में से जिसे लोग पसंद करते हैं और विश्वास भी। कंपनी ने अपने ग्राहकों को न केवल कम कीमत बल्कि बेहतर फीचर्स और आकर्षक लुक्स दोनों से प्रभावित किया है।

 

बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसेबंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे

तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

कंपनी की एमआई सीरीज़ में श्याओमी एमआई 4आई फोन काफी पसंद किया गया, वहीं एमआई 4 भी शानदार फोन रहा। इसके श्याओमी रेड्मी नोट 3 ने भारतीय मार्किट में काफी तहलका मचाया। कम कीमत, बड़ी स्क्रीन, पावरफुल रैम, प्रोसेसर और बैटरी सभी का तालमेल यूज़र्स को काफी पसंद आया है। ऐसा ही माहौल अब कंपनी के नए रेड्मी नोट 4 के लिए भी देखने को मिल रहा है।

इंटेक्स एक्वा अमेज़+: बजट रेंज में 4G VoLTE स्मार्टफोनइंटेक्स एक्वा अमेज़+: बजट रेंज में 4G VoLTE स्मार्टफोन

रेड्मी नोट 4 के बाद अब चर्चाओं में है श्याओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 6। कंपनी के इस फोन के बारे में हाल ही में कई बातें सुनने में आई हैं। कहा जा रहा है कि फोन में सिरेमिक बॉडी दी जाएगी, जो कि एमआई मिक्स में देखने को मिली थी। हालांकि फिलहाल कंपनी की और से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 
तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

लावा एक्स41+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,999 रुपएलावा एक्स41+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

स्मार्टफोन की कुछ कांसेप्ट फोटो भी सामने आई हैं, जिन पर गौर करें तो यह फोन लुक्स में आईफोन को भी मात दे सकता है। आई नज़र डालते हैं फोन की इन शानदार कांसेप्ट तस्वीरों पर-

ग्लास सरफेस
श्याओमी एमआई 6 की इन कांसेप्ट तस्वीरों पर ध्यान दें तो फोन में दोनों तरफ ग्लास सरफेस दिया गया है। वहीं फोन में कैमरा और इयरपीस मिसिंग हैं।

तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

होम बटन भी नहीं है
श्याओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कोई होम बटन नहीं दिखाई देता है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि एमआई 6 में ऑन-ग्लास अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।

सिरेमिक बॉडी
श्याओमी एमआई 6 फ्लैगशिप सिरेमिक बॉडी के साथ आएगा, हालाँकि इस बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है। इसकी पुष्टि तो कंपनी ही कर सकती है। लेकिन फोन की यह कांसेप्ट तसवीरें बेहद कमाल और आकर्षक हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Is this how the Xiaomi Mi 6 will look like? Concept renders show full body curved display. Read more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X