कार्बन फैशन आई रेंज के दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है इनमें खास

By Agrahi
|

कार्बन मोबाइल्स ने फैशन आई और फैशन आई 2.0 नाम से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कार्बन फैशन आई की कीमत 5,490 रुपए है और फैशन आई 2.0 की कीमत 6,490 रुपए है। यह दोनों स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह एक फैशन एप के साथ आते हैं।

इनफोकस एम535+ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा!इनफोकस एम535+ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा!

कार्बन के अनुसार यह फैशन एप बड़े काम कि है। इस एप के जरिए यूज़र्स किसी भी कपड़े की तस्वीर लेकर उसके बारे में इंटरनेट से हर तरह कि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में तो यही लगता है कि यह स्मार्टफोन फैशन डिज़ाइनर्स के काफी काम आ सकता है।

ड्यूल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ श्याओमी रेड्मी प्रो लॉन्च, जानें कीमतड्यूल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ श्याओमी रेड्मी प्रो लॉन्च, जानें कीमत

आइए जानते फैशन आई और फैशन आई 2.0 के कुछ खास फीचर्स-

एचडी आईपीएस स्क्रीन

एचडी आईपीएस स्क्रीन

कार्बन फैशन आई 5 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। इसमें 2.5डी कर्व्ड प्रोटेक्शन दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।

एंड्रायड लॉलीपॉप

एंड्रायड लॉलीपॉप

फैशन आई एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो कि एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

यह फोन 1.3GHz क्वाड कोर एआरएम कॉर्टेक्स-ए47 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ फोन में 1 जीबी रैम भी है।

स्टोरेज
 

स्टोरेज

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

कैमरा

फैशन आई में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है और यह फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, जिओ टैगिंग और पैनोरमा मोड फीचर्स के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है।

बैटरी

बैटरी

कार्बन फैशन आई में 2000mAh की बैटरी है। जो कि 7 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

फैशन आई 2.0

फैशन आई 2.0

फैशन आई 2.0 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स फैशन आई की तरह ही हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन में स्टोरेज का अंतर है। फैशन आई 2.0 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो ही फोन में 3जी सुविधा है। इसके साथ ब्लूटूथ, जीपीआरएस, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी फीचर हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbon Fashion eye and fashion eye 2.0 smartphone launched. Know about the latest karbonn smartphones in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X