मात्र 1,500 रु में कार्बन लांच करेगा ड्यूल सिम फोन

|
मात्र 1,500 रु में कार्बन लांच करेगा ड्यूल सिम फोन


कार्बन ने अपनी पुरानी वाली स्‍ट्रैटिजी अपना कर बाजार में एक बार फिर से नया ड्यूल सिम हैंडसेट निकालने की पूरी तैयारी कर ली है। इस फोन का नाम कार्बन के 7 है जिसमें शानदार फीचर के साथ अच्‍छा बैट्री बैकअप भी है।

 

के 7 एक बेसिक सा दिखने वाला फोन है जिसकी स्‍क्रीन साइज 2.4 इंच है जिसका रेजूलूशन 240 x 320 पिक्‍सल है। इस फोन की रेंज के हिसाब से इसमें 128 एमबी फ्लैश मेमोरी और 32 एमबी स्‍टैटिक रैम है। इसमें आप अपनी सुविधा अनुसार 8 जीबी तक मेमोरी एक्‍सपैंड भी कर सकते हैं। कनेक्‍टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस, वैप और ब्‍लूटूथ भी दिया हुआ है।

 

फोन में 1800 एमएएच की बैट्री दी हुई है जो 6 घंटे टॉकटाइम के साथ 300 घंटे का स्‍टैंडबाइ टाइम देगी। यह फोन भार में 110 ग्राम और आकार में 115 x 50 x 15.5 एमएम का है। अगर आप रोजमर्रा के लिए एक साधारण फोन लेना चाहते हैं तो इससे अच्‍छा फोन कहीं नहीं मिलेगा। इसकी कीमत आपको लगभग 1,500 रु तक का मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X