एंड्रायड फोन से बोर हो चुके हैं तो ले आईए नोकिया विंडो स्‍मार्टफोन

|

एंड्रायड फोन मार्केट में अब एक नया ट्रेंड बन चुके हैं जिसे देखों उसके पास एंड्रायड फोन हैं, ऐसे में काफी उपभोक्‍ता एंड्रायड प्‍लेटफार्म से बोर हो चुके तो उनके लिए नोकिया एक अच्‍छा विकल्‍प है, बाजार में नोकिया ही एक ऐसी कंपनी है जिसमें सबसे ज्‍यादा विंडो स्‍मार्टफोन कम दामों में उपलब्‍ध हैं। सबसे नोकिया ने ही माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर ल्‍यूमिया 920 और 820 विंडो 8 स्‍मार्टफोन लांच किया था।

 

हाल ही में नोकिया ने विंडो 8 स्‍मार्टफोन की कीमत भी कम की है। तो अगर आप भी एंड्रायड फोन से ऊब चुके है तो इनमें से कोई एक नोकिया विंडो स्‍मार्टफोन अपने लिए पसंद कर सकते हैं।

 Nokia Lumia 520

Nokia Lumia 520

विंडों 8 प्‍लेटफार्म
एचडी रिकार्डिंग 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वाई-फाई सपोर्ट
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम क्रेट ड्युल कोर प्रोसेसर
4 इंच की आईपीएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
कीमत- 10499 रुपए

 Nokia Lumia 920

Nokia Lumia 920

विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्‍टम
8.7 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्रेट प्रोसेसर
4.5 इंच की प्‍योर मोशन एचडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
वाईफाई सपोर्ट
क्‍यू आई वॉयरलैस चार्जिंग
कीमत- 35290 रुपए

 Nokia Lumia 620
 

Nokia Lumia 620

1 गीगाहर्ट क्‍वॉडकॉम क्रेट ड्युल कोर प्रोसेसर
एचडी रिकार्डिंग
5 मेगापिक्‍सल कैमरा
वाईफाई कैमरा
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
विंडो 8 ओएस
3.81 इंच की एलसीडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
सेकेंडरी कैमरा
कीमत- 14099 रुपए

Nokia Lumia 820

Nokia Lumia 820

8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
4.3 इंच की एमोल्‍ड क्‍लियरब्‍लैक कैपेसिटिव स्‍क्रीन
1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्रेट प्रोसेसर
सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट
क्‍यू आई वॉयरलैस चार्जिंग
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

कीमत- 23499 रुपए

  Nokia Lumia 510

Nokia Lumia 510

800 मेगाहर्ट प्रोसेसर
विंडो फोन 7.5 ओएस
वाईफाई सपोर्ट
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
4 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एफएम रेडियो
कीमत- 9490 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X