लेईको ने तोड़े रिकार्ड्स, 20 सेकंड में मिले 95,000 आर्डर!

By Agrahi
|

लेईको के नए स्मार्टफोन ले 1एस ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। कंपनी को इस फोन के लिए 20 सेकंड के अंदर 95,000 आर्डर मिले हैं! इस स्मार्टफोन के लिए 10.30 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

कंपनी ने एक बार फिर कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं: लेईको के नाम अब एक फ़्लैश सेल में सबसे अधिक आर्डर पाने का रिकॉर्ड है। साथ ही कम से कम समय में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड भी कंपनी के नाम है।

कंपनी के सीओओ अतुल जैन ने इन रिकार्ड्स पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'इस जादुई आंकड़े के लिए सभी कस्टमर्स का बहुत बहुत शुक्रिया। लेईको और हम सभी के लिए यह एक गर्व का विषय है जो हमने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। मात्र 20 सेकंड में 95,000 आर्डर कमाल हैं। ऐसा पहले कभी भी किसी स्मार्टफोन ब्रांड ने नहीं किया है।'

आइए देखते हैं जादुई आंकड़े को पाने वाले इस स्मार्टफोन के जादुई फीचर्स-

फिंगरप्रिंट स्कैनर

फिंगरप्रिंट स्कैनर

Letv ने अपने नए स्मार्टफोन में ले 1एस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। यह मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी पर बेस है। कंपनी का दावा है कि मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी वाला यह दुनिया का पहला फोन है।

शानदार डिस्प्ले

शानदार डिस्प्ले

ले 1एस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रेसोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है।

3जीबी रैम

3जीबी रैम

कंपनी के हैंडसेट ले1एस में 3जीबी की दमदार रैम दी गयी है साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी है।

बेहतर फोटोज

बेहतर फोटोज

ले 1एस में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

पॉवर

पॉवर

ले1एस में 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है तो वहीं लेमैक्स में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 810 चिपसेट बेस्ड ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत

कीमत

फोन की 10,999 रुपए है। इस रेंज में यह फोन कमाल है।

रिकॉर्ड

रिकॉर्ड

ले 1एस की पहली फ़्लैश सेल में एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए।

फ़्लैश सेल

फ़्लैश सेल

यदि आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपक लिए खुशखबरी है। फोन की अगली फ़्लैश सेल 16 फरवरी को है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco's new smartphone Le 1s is creating new records with every flash sale. Company received 95,000 orders withing 20 seconds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X