ले 1एस : शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिजाईन और कीमत इतनी कम!

By Agrahi
|

लेईको के हाल ही में लॉन्च हुए ले 1 एस ने मार्केट में उथल पुथल मचा रखी है। ले 1 एस ने पहले ही कुछ ही सेकंड्स में रिकॉर्ड यूनिट्स बेच कर मार्केट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

इस सुपरफोन ने अपने हाई एंड फीचर्स और कम कीमत से सभी का मन जीत लिया है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह फोन अन्य कंपनी के फ्लैगशिप हाई एंड स्मार्टफोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस 6 व एचटीसी वन एम9 जो कि काफी ऊंची कीमत में पेश हुए हैं, उसके लिए एक चुनौती बनकर आया है। इसका शानदार डिजाईन, क्लास टेक्नोलॉजी और धांसू फीचर्स फोन को बेहतर बनाते हैं।

ले 1एस के शानदार फीचर्स व कम कीमत ने लोगों को काफी आकर्षित किया है। यही कारण है कंपनी लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कंपनी का ले मैक्स मंगलवार को फ्लिप्कार्ट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। यह मॉडल भी लोगों ने काफी पसंद किया और पूरा बेचा जा चुका है। लेईको इन दिनों काफी तरक्की कर रही है। कंपनी भारतीय कंज्यूमर्स को अपने सुपर स्मार्टफोन की बदौलत काफी इम्प्रेस किया है।

स्टाइलिश डिजाईन

स्टाइलिश डिजाईन

ले1एस फोन को राउंड बॉडी दी गयी है। इसकी मेटल डिजाईन इसे प्रीमियम लुक देती है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

इस हैंडसेट में 64बिट 2.2 GHz ओक्टा कोर हेलिओ चिपसेट दी गयी है।

ओएस

ओएस

फोन एंड्रायड लॉलीपॉप बेस ईयूआई 5.5 ओएस पर काम करता है।

रैम

रैम

ले1एस फोन में 3जीबी की दमदार रैम है।

स्टोरेज

स्टोरेज

ले 1एस में 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है, इसमें एक्सटर्नल मेमोरी की सुविधा नहीं है।

फिंगरप्रिंट सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर

फोन में मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह पहला फोन है जिसमें ऐसी सुवोधा है।

कैमरा

कैमरा

फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

बैटरी

फोन में 3000mAh बैटरी है। साथ ही यह फोन क्विक चार्जिंग भी देता है!

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

यह 4जी फ़ोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि है।

कीमत

कीमत

इन सब शानदार फीचर से लेस ये फोन केवल 10,999 रुपए का है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco's Le 1s is less with stylish design and great specification. The Phone is continuously making record sale. The price of the phone is too low.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X