लेईको का रिकॉर्ड, दो सेकंड में बिके 70 हजार फोन!

By Agrahi
|

टेक कंपनी लेईको इन दिनों सातवें आसमान में है। हो भी क्यों न! कंपनी का नया फोन ले 1एस हर मौके पर चौका जो मार रहा है। हाल ही में कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक फ़्लैश सेल के दौरान अपने फोन ले 1 एस 70,000 यूनिट्स बेची हैं। इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या भी 605,000 के पार पहुंच चुकी है।

लेईको का रिकॉर्ड, दो सेकंड में बिके 70 हजार फोन!

लेईको ने इतिहास कायम करते हुए तीन रिकॉर्ड बनाए हैं। पहला रिकॉर्ड, एक फ़्लैश सेल में सबसे अधिक फोन बेचने का है। दूसरा, कम से कम समय में सबसे अधिक फोन बेचने का है। वहीं तीसरा रिकॉर्ड प्री सेल के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन। भारत में ऐसे रिकॉर्ड अब तक किसी कंपनी ने नहीं बनाए हैं।

लेईको का रिकॉर्ड, दो सेकंड में बिके 70 हजार फोन!

कंपनी ने भारत में ऑफिशियली 20 जनवरी को एंट्री की थी। इसके लिए कंपनी कि ओर से काफी बढ़ा लॉन्च इवेंट रखा गया था जिसमें करीब 1,000 लोग शामिल हुए थे। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने दो सुपरफोन ले मैक्स और ले 1एस पेश किए थे। कंज्यूमर के रिस्पांस ने फोन की पॉप्युलैरिटी को और भी बढ़ा दिया। लॉन्च के 24 घंटों के अंदर ले 1एस के लिए एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, जो पांच दिनों में बढ़ कर तीन लाख तक पहुंच गए और दस दिनों में यह आंकड़ा 5.3 लाख तक जा पहुंचा।

लेईको का रिकॉर्ड, दो सेकंड में बिके 70 हजार फोन!

लेईको इंडिया के सीओओ अतुल जैन ने कहा, 'हमें गर्व है कि हमने केवल दो सेकंड में 70,000 का जादुई आंकड़ा छुआ है। जिसे अब तक कोई और कंपनी नहीं कर पाई है। मैं सभी कंज्यूमर्स का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने हम पर भरोसा किया है, उम्मीद है कि उन्हें हमारे प्रोडक्ट्स से काफी अच्छा अनुभव प्राप्त होगा।'

लेईको का रिकॉर्ड, दो सेकंड में बिके 70 हजार फोन!
10,999 रुपए की कीमत वाले ले 1एस में मेटल यूनीबॉडी दी गई है। यह दुनिया का पहला मिरर सरफेस फिंगर स्कैनर है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज, डुअल सिम स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट व यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
 
Best Mobiles in India

English summary
leeco sells 70,000 phones in 2 seconds and creates 3 industry records. Company's new phone le 1s is doing great in the market.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X