जानिए कितने में मिल रहा है 13 एमपी कैमरा, 8 जीबी मैमोरी वाला फोन

By Rahul
|

लिनोवो ने इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी रफ्तार थोड़ी बढ़ा ली है, एस सीरीज के अंदर लिनोवो ने एस60 नाम से नया मॉडल पेश किया है। कंपनी ने अपने प्रेस स्‍टेटमेंट में कहा है हैंडसेट में एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपग्रेड मिलेगा हालाकि ये कब तक आएगा इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई है।

 

पढ़ें: फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

 
जानिए कितने में मिल रहा है 13 एमपी कैमरा, 8 जीबी मैमोरी वाला फोन

एस 60 में 5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है साथ में 64 बिट 1.2 गिग क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और माली 450 एमपी जीपीयू। 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट ऑप्‍शन दिया गया है जिससे 128 जीबी तक मैमोरी बढ़ाई जा सकती है।

पढ़ें: गूगल का क्रोमबॉक्‍स, सिर्फ देखने में छोटा

जानिए कितने में मिल रहा है 13 एमपी कैमरा, 8 जीबी मैमोरी वाला फोन

क्‍या खास है ?
लिनोवो S60 का सेल्‍फी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जिसमें फिक्‍स फोकस भी दिया गया है। इसमें मैन कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है जिसमें सीन डिटेक्‍शन, फेस रिकॉग्‍नाइजेशन, लो लाइट इनहेंसमेंट, पैनोरमा, जियो टैगिंग, बस्‍ट शॉट, स्‍माइल शॉट और एचडीआर जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं।

पढ़ें: सेल्फी खींचने के चक्‍कर में गंवाई जान

बैटरी
एस 60 में 2150 एमएएच बैटरी दी गई है जो 3जी में 17 घंटे का टॉक टाइम और 240 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। फोन की मोटाई 7.7 एमएम और भार 128 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo India has launched a new S-series smartphone, the S60, priced at Rs. 12,999. The Lenovo S60 smartphone will be available via the company's brand store, thedostore.com alongside Flipkart and Amazon starting Monday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X