शानदार फीचर्स के साथ आया लेनोवो वाईब सी 2 पॉवर

By Agrahi
|

लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन वाईब सी2 पॉवर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस फोन को फ़िलहाल रूस में ही पेश किया है। नया लेनोवो वाईब सी 2 पॉवर में लेनोवो वाईब सी2 के मकाबले कई अपग्रेडेड फीचर्स हैं। हालाँकि फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, न ही ये फोन कंपनी की रूसी साईट पर लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह रूस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्‍मार्टफोन में कैसे देखें रियो ओलंपिक 2016 के लाइव मैच स्‍कोर?स्‍मार्टफोन में कैसे देखें रियो ओलंपिक 2016 के लाइव मैच स्‍कोर?

लेनोवो वाईब सी2 पॉवर के कई फीचर्स वाईब सी2 से मिलते हैं। जबकि कई अपग्रेडेड फीचर्स भी हैं। इस फोन में बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है। आइए नज़र डालते हैं स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स पर।

क्‍या आपका वॉट्एप काम नहीं कर रहा है?क्‍या आपका वॉट्एप काम नहीं कर रहा है?

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

लेनोवो वाईब सी2 पॉवर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही रैम 2 जीबी की रैम है।

स्टोरेज

स्टोरेज

स्मार्टफोन 8 जीबी और 16 जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा
 

कैमरा

लेनोवो के इस हैंडसेट में एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

बैटरी

बैटरी

नए वाइब c2 पावर में 3500mAh की बैटरी दी गई है जबकि इसके पहले वर्जन वाइब c2 में 2750mAh की बैटरी थी।

मार्शमेलो

मार्शमेलो

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, फोन आपको वाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

लेनोवो वाइब सी2 पावर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo Vibe C2 power with 3200mAh battery unveiled in hindi. Know all about lenovo vibe c2 power.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X