एलजी जी6 की कीमत 10,000 रुपए कम

LG G6 की कीमत 10,000 रुपए कर दी गई है, यह एक ऑफ़र के चलते है। अब यह फोन 41,990 रुपए में मिल रहा है।

By Agrahi
|

एलजी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 भारत में लॉन्च किया है। इस फ्ल्ग्शिप डिवाइस की कीमत कंपनी ने काफी भारी भरकम तय की है, फोन की कीमत लॉन्च के वक़्त 51,990 रुपए रखी गई थी। हालाँकि अब फोन की कीमत 10,000 रुपए नीचे आ चुकी है।

एलजी ही नहीं, इस हफ्ते कई अन्य स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने डिवाइस की कीमतों में कटौती की है। साथ ही ई-कॉमर्स साइट्स ने भी फोन की कीमत को घटाकर लिस्ट किया है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सभी कुछ स्मार्टफोन के क्षेत्र में बढ़ रहे कम्पटीशन के कारण है।

एलजी जी6 की कीमत 10,000 रुपए कम

जहां चीन की स्मार्टफोन कंपनियां श्याओमी और हुवावे काफी कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ फोंपेश कर रहे हैं वहां भारत जैसे मार्केट में कोई और हाई एंड फोन टिक पाने के चांस थोड़े कम होते जाते हैं। ऐसे में फोन निर्माता कंपनियां अपने डिवाइस की कीमतों नापतोल कर रही हैं।

बात एलजी जी 6 स्मार्टफोन की करें, तो इसकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है। करीब 52,000 रुपए की कीमत में पेश हुआ यह फोन अब 10,000 रुपए सस्ता हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस बात की जानकरी ट्विटर के जरिए देते हुए कहा है कि यह फोन अब केवल 41,990 रुपए में मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG G6 now gets Rs 10,000 off: Available at Rs, 41,990. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X