एलजी नेक्सस डिवाइस की तस्वीर हुई लीक

By Super
|

ऐपल ने आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और सैमसंग ने नोट 5 जैसे स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए हैं। मीडिया में अब एलजी नेक्सस स्मार्टफोन नेक्सस 5 2015 (नेक्सस 5एक्स) की खबरें आ रही हैं। इसमें नेक्सस 5 का काले रंग का वेरिएंट व उसकी स्पेसिफिकेशन लीक हुई है। बता दें कि इससे पहले भी एक दूसरे फोटो में इस डिवाइस के सफेद रंग के वेरिएंट के दांए कोने को दिखाया गया था।

एलजी नेक्सस डिवाइस की तस्वीर हुई लीक

बताते चलें कि नेक्सस 5 2015 के काले रंग के वेरिएंट के फोटो इटली की वेबसाइट ग्लिसटोकिस्टी द्वारा लीक की गई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह चित्र एलजी के प्रेजेंटेशन स्लाइड से ली गई है जिसमें मोबाइल का फ्रंट, बैक पैनल, कोडनेम ‘प्रोजेक्ट एन3' भी दिखाया गया है। हाल में लीक हुई फोटो से बैकपैनल का चित्र हूबहू मिलता-जुलता है। इस डिवाइस के डिस्प्ले में सबसे ऊपर गूगल सर्च दिखाई दे रहा है। साथ ही गूगल प्लस, फिट, जीमेल, न्यूजस्टेंड, म्यूजिक, ड्राइव आदि अन्य गूगल ऐप्स होमस्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह एलजी द्वारा तैयार तीसरा नेक्सस मोबाइल होगा।

एलजी नेक्सस डिवाइस की तस्वीर हुई लीक

स्पेसिफिकेशनः

डिस्प्लेः 5.2 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल)
प्रोसेसरः 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 418जीपीयू
रैमः 2जीबी
राॅमः यह 16जीबी और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं
कैमराः 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
कनेक्टीविटीः पहले लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिखाया गया था।
बैटरीः इसमें 2700एमएएच की बैटरी हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
LG nexus device picture has leaked. Along with this picture its specification has also been leaked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X