लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,099 रुपए

रिलायंस लाइफ ब्रांड का नया स्मार्टफोन लाइफ एफ1एस लॉन्च, इसकी कीमत 10,099 रुपए है।

By Agrahi
|

रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड ने एक और बजट 4जी स्मार्टफोन पेश कर दिया है। लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन लाइफ ब्रांड की फ्यूचर वन सीरीज़ में नया स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन जियोमनी के साथ 500 रुपए के कैशबैक ऑफर पर आता है, जिसके बाद इसकी कीमत 9,599 रुपए हो जाएगी।

 

आज से शुरू हुई इस शानदार स्मार्टफोन की सेल, अमेज़न पर 11,999 रुपए में उपलब्धआज से शुरू हुई इस शानदार स्मार्टफोन की सेल, अमेज़न पर 11,999 रुपए में उपलब्ध

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह फोन ऑनलाइन AJIO.com पर उपलब्ध है। जहां से इसे ब्लैक, गोल्ड और ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर यूज़र्स को रिलायंस जियो का 'हैप्पी न्यू इयर' ऑफर भी मिलेगा।

 
लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,099 रुपए

इस साल पेश हुए बेस्ट 4जी प्लान्स, जिन्होंने सबको किया हैरानइस साल पेश हुए बेस्ट 4जी प्लान्स, जिन्होंने सबको किया हैरान

रिलायंस ने हाल ही में अपना लाइफ विंड 7एस स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत 5,699 रुपए थी। यह फोन पेनड्राइव कम्पेटिबिलिटी के साथ आता है। वहीं लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन में भी 4जी VoLTE सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स।

2016 में इन स्मार्टफोन ने मचाई धूम2016 में इन स्मार्टफोन ने मचाई धूम

लाइफ एफ 1एस स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5.2 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके साथ कॉर्निंग कांकोर ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है।

लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,099 रुपए

यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एमएसएम8976 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसके अड्रेनो 510 जीपीयू और 3जीबी की दमदार रैम है। इसमें 32जीबी इनबिल्ट मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,099 रुपए

लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, एलईडी फ़्लैश है। सेल्फी के लिए फोन में 5मेगापिक्सल का फिक्स फोकस फ्रंट कैमरा दिया है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसका एक सिम स्लॉट 4जी और दूसरा 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। जो कि 11.5 घंटों का 4जी टॉक टाइम देती है और 320 घंटों का स्टैंडबाय टाइम।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lyf F1s smartphone launched at rs 10,099 with 4G VoLTE support Hindi news. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X