iPhone SE 'मेड इन इंडिया' हैंडसेट होगा और भी सस्ता!

जल्द ही भारत में शुरू हो सकता है एपल फोन बनाने का काम।

By Agrahi
|

एपल के सीईओ टीम कुक ने पिछले साल भारत का दौरा किया है। इसके बाद से चर्चाएं थी कि कंपनी जल्द ही भारत में आईफोन का निर्माण कार्य शुरू कर सकती है। साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी भारतीय सरकार से इस बारे में बात भी कर रही है।

भारत में आईफोन का निर्माण शुरू करने के कंपनी के पास कई कारण हैं। इसमें सबसे खास है कि आईफोन की कीमतें काफी कम होने उम्मीद होगी। इसके अलावा भी कंपनी के पास कई कारण हैं।

iPhone SE 'मेड इन इंडिया' हैंडसेट होगा और भी सस्ता!

हाल ही में आई खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि एपल आईफोन एसई को भारत में बनाने की तैयारी में है। यदि ऐसा हुआ तो आईफोन एसई काफी सस्ता हो सकता है। भारत में एपल की फेन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, ऐसे में उन सभी फैन्स के लिए यह शानदार खबर होगी।

आज हम उन मिड स्मार्टफोन की लिस्ट पेश कर रहे हैं जिन्हें मेड इन इंडिया आईफोन एसई के आने इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है।

मोटोरोला मोटो जी प्ले

मोटोरोला मोटो जी प्ले

कीमत 24,999 रुपए
5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन को एपल का मेड इन इंडिया आईफोन एसई कड़ी टक्कर दे सकता है। एपल का नाम और ब्रांड की पॉपुलैरिटी कंपनी के काम आएगी।

श्याओमी एमआई 5

श्याओमी एमआई 5

कीमत 22,990 रुपए
आईफोन के नाम के आगे शायद ही कोई और फोन टिक पाए। ऐसे में लगभग 23 हजार रुपए के श्याओमी एमआई 5 को भी खतरा है।

सैमसंग गैलेक्सी ए7

सैमसंग गैलेक्सी ए7

कीमत 25,900 रुपए
सैमसंग के स्मार्टफोन भी भारत में काफी पसंद किए जाते हैं लेकिन यदि आईफोन एसई का मेड इन इंडिया मॉडल कम कीमत में लॉन्च हुआ तो सैमसंग को भी घबराना पड़ सकता है।

सोनी एक्स्पीरिया एक्सए अल्ट्रा

सोनी एक्स्पीरिया एक्सए अल्ट्रा

कीमत 22,199 रुपए
सोनी के इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है, इसमें 3जीबी रैम है। हालाँकि एपल फैन्स को केवल नाम से फर्क पड़ता है, इसलिए हो सकता है कि इस फोन के आगे लोग आईफोन एसई ही चुनें।

आसुस जेनफोन 3

आसुस जेनफोन 3

कीमत 20,888 रुपए
आसुस के इस शानदार स्मार्टफोन को भी मेड इन इंडिया iPhone SE से तककर मिल सकती है। हालाँकि इस की कीमत ही यह तय करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Made-in-India Apple iPhone SE can become quite cheaper: Threat-alert for these mid-range smartphones. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X