Meizu M3X और प्रो 6 प्‍लस, क्‍या है इन दोनों स्‍मार्टफोन की खासियत ?

Meizu M3X और प्रो 6प्‍लस स्‍मार्टफोन, यूनिक मेटल डिजाइन वाले फोन है जिनमें फुल एचडी स्‍क्रीन और क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

By Aditi
|

चीनी तकनीक ने काफी विकास किया है और पूरी दुनिया में स्‍मार्टफोन को फैला दिया है। हर देश में चीनी स्‍मार्टफोन की भरमार है और लोगों के बजट में होने के कारण वो उन्‍हें धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

 
Meizu M3X और प्रो 6 प्‍लस, क्‍या है इन दोनों स्‍मार्टफोन की खासियत ?

हाल ही में Meizu M3X और प्रो 6प्‍लस स्‍मार्टफोन को लांच किया गया है, जो कि यूजर्स को पसंद आएंगे
Meizu M3X, मिड-रेंज एंड्रायड स्‍मार्टफोन है और इसकी कीमत, लगभग 17 हजार रूपए है। जबकि Meizu प्रो 6 प्‍लस की कीमत, 30 हजार रूपए है।

जियो में करा सकते हैं नंबर पोर्टेबिलिटी, 31 मार्च 2017 तक मिलेगा फ्री डाटा और कॉलजियो में करा सकते हैं नंबर पोर्टेबिलिटी, 31 मार्च 2017 तक मिलेगा फ्री डाटा और कॉल

Meizu M3X की बिक्री, 8 दिसम्‍बर से चीन में शुरू हो जाएगी, जबकि Meizu प्रो 6 प्‍लस की बिक्री, 23 दिसम्‍बर से चीनी बाजार में शुरू होगी। ये स्‍मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्‍ध होंगे और इसमें हाई फीचर्स होंगे। उम्‍मीद है कि ये दोनों ही फोन, यूजर्स की उम्‍मीदों को पूरा करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में खास बातें:

बड़े डिस्‍प्‍ले के साथ यूनीबॉडी मेटल डिजाइन

बड़े डिस्‍प्‍ले के साथ यूनीबॉडी मेटल डिजाइन

इन दोनों ही हैंडसेट में यूनीबॉडी मेटल डिजाइन दी गई है और इनका डिस्‍प्‍ले 1080पी होगा। Meizu M3X में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 pixels) एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जबकि Meizu प्रो 6प्‍लस में 5.7 इंच क्‍यूएचडी (1440x2560 pixels) AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया है साथ ही इनमें कॉर्निंग गोरिल्‍ला प्रोटेक्‍शन भी दिया गया है।
इन स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन, यूजर्स के इस्‍तेमाल के लिए अच्‍छी हैं क्‍योंकि इनका डिस्‍प्‍ले, काफी यूजर फ्रैंडली है।

प्रोसेसर और रैम
 

प्रोसेसर और रैम

Meizu M3X में 64 बिट2.3GHz MediaTek P20 octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो कि ARM Mali T880 GPU के साथ पेयर्ड है। इस स्‍मार्टफोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम के दो वेरिएंट हैं। अगर आप Meizu pro 6 प्‍लस की बात करें तो इसमें Mali T880 MP10 GPU के साथ Exynos 8890 SoC दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम दी गई है। साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 2GHz और 2.3GHz फ्रिक्‍वेंसी के प्रोसेसर्स दिए गए हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कैमरा और सॉफ्टवेयर

कैमरा और सॉफ्टवेयर

अगर कैमरे की बात की जाएं, तो Meizu में 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश सहित होगा। इस कैमरे में f/2.0 aperture दिया गया है और पीडीएएफ भी है। साथ ही आप 4के फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। वहीं Meizu M3X में 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रो 6 प्‍लस में 12 एमपी का रियर कैमरा है और इसमें 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन दिया गया है। ये दोनों ही फोन, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो को सर्पोट करेंगे।

बैट्री और कनेक्टिीविटी

बैट्री और कनेक्टिीविटी

Meizu M3X मे 3200 एमएएच बैट्री दी गई है जो कि फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि प्रो 6प्‍लस में 3400 एमएएच बैट्री दी गई है। ये 30 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। साथ ही इन दोनों ही फोन में कनेक्टिीविटी का हर साधन है जो कि लेटेस्‍ट और अपडेट है। यानि 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth v4.1, GPS, USB 3.1 Type-C, और NFC support दिया गया है।

एक्‍ट्रा फीचर्स

एक्‍ट्रा फीचर्स

इन दोनों ही स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही प्रो 6 प्‍लस में हार्ट रेट सेंसर भी दिया है और इंफ्रारेड सेंसर भी है। Meizu M3X, पर्ल व्‍हाइट, फैंटम ब्‍लू, गोल्‍ड और आब्‍सिडियन ब्‍लैक रंग में उपलब्‍ध है। जबकि प्रो 6 प्‍लस में शैम्‍पेन गोल्‍ड, स्‍काई ग्रे और मून लाइट सिल्‍वर रंग उपलब्‍ध होंगे। उम्‍मीद है कि भारतीय बाजार में ये दोनों ही फोन, जनवरी 2017 तक आ जाएंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu M3X will be available in 3GB/32GB and 4GB/64GB variant, while Meizu Pro 6 Plus will be available in 4GB/64 variant paired up with processors clocked at different frequencies.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X