क्‍या आप जानते हैं मीजू़ M5 के बारें में ये खास बातें ?

By Aditi
|

चाइनीज़ स्‍मार्टफोन मेकर मीजू़ M5 बजट रेंज में काफी पसंद किया जा रहा है, हालाकि इस रेंज में मोटोरोला, सैमसंग और लिनोवो जैसे दूसरे धुरंधर भी हैं जिनके बीच मीज़ू का M5 अपने फीचरों की वजह से इंडिएन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

 
क्‍या आप जानते हैं मीजू़ M5 के बारें में ये खास बातें ?

अब इसमें ऐसी कौन-कौन सी खूबियां दी गईं हैं जिनकी वजह से ये चर्चा का विषय बना हुआ आज हम इस बारे में आपको बताने जा रहे हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें इसकी कीमत इसकी सबसे बड़ी खूबी है जो लोगों को अपनी ओंर आकर्षित करती है, 6,900 रुपए में इसे आप खरीद सकते हैं।

लेईको का 'लेमॉल फॉर ऑल' आ गया है वापस!लेईको का 'लेमॉल फॉर ऑल' आ गया है वापस!

ये दो मैमोरी वर्जन में आपको मिलता है पहला 2 जीबी रैम वाला जिसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी मिलती है दूसरा 3 जीबी रैम वैरियंट जिसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलती है जिसे 8,900 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कुछ दूसरी खूबियों के बारे में,

एचडी डिस्‍पले और खूबसूरत डिज़ाइन

एचडी डिस्‍पले और खूबसूरत डिज़ाइन

मीजू़ M5 में 5.2 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 2.5 डी कर्व ग्‍लास लगा हुआ है। पॉलीकार्बोनेट से फोन की बॉडी बनी हुई है साथ में मिंट ग्रीन, ग्‍लेसियर व्‍हाइट, कैंपेन गोल्‍ड, सफायर ब्‍लू और मैट ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन आपको मिलेंगे।

कैमरा फीचर

कैमरा फीचर

मीजू़ एम 5 में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है साथ में ड्युल टोन लिड फ्लैश कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी करने में मदद करती है, साथ में फेस डिटेंक्‍शन, ऑटो फोकस जैसे फीचर दिए गए हैं साथ में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है जिससे आप बेहतरीन सेल्‍फी ले सकते हैं।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर और YUN ऑपरेटिंग सिस्‍टम
 

ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर और YUN ऑपरेटिंग सिस्‍टम

मीजू़ एम 5 में मीडियाटेक ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्‍शन आपको मिलेंगे। फोन में कस्‍टमरइज़ ऑपरेटिंग सिस्‍टम YUN दिया गया है जो एक लिनिक्‍स बेस ओएस है।

बड़ी बैटरी और अच्‍छी कनेक्‍टीविटी

बड़ी बैटरी और अच्‍छी कनेक्‍टीविटी

मीजू़ एम 5 में 3070 एमएएच बैटरी दी गई है, कंपनी के अनुसार जो 66 घंटे का बैटरी बैकप देती है। कनेक्‍टीविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर आपको मिलेंगे।

दूसरे फीचर

दूसरे फीचर

मीजू़ एम 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर, होम बटन में बायोमेट्रिक सेंसर लगा हुआ है जो 0.2 सेकेंड के अंदर रिस्‍पांस देता है साथ में हाइब्रिड ड्युल सिम स्‍लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से 128 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं। 16 जीबी और 32 जीबी मैमोरी वर्जन के साथ मीजूं M5 आप खरीद सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Meizu M5 features a 5.2-inch HD display and is powered by an Octa-Core MediaTek CPU.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X