19,900 रुपए में माइक्रोमैक्‍स ने लांच किया कैनवास टर्बो स्‍मार्टफोन

|

इंडियन मोबाइल हैंडसेट मैन्‍यूफैक्‍चर माइक्रोमैक्‍स ने कैनवास टर्बो नाम नया हैंडसेट 19,000 रुपए में लांच किया है। कैनवास टर्बो ए250 माइक्रोमैक्‍स का फुल एचडी स्‍मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 360 डिग्री एंगल से भी क्‍लियर व्‍यू देती है। टर्बो में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जो 1.5 गीगाहर्ट वाले क्‍वॉड कोर प्रोसेसर पर 2जीबी रैम के साथ रन करता है।

टर्बो में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है, कैमरा में 360 डिग्री पैनोरमा, सिनेमाग्राफ और ऑब्‍जेक्‍ट इरेजर जैसे कई फीचर दिए गए हैं। बेहतर बैटरी बैकप के लिए हैंडसेट में 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। माइक्रोमैक्‍स टर्बो स्‍मार्टफोन के साथ बीबीएम, हाइक, स्‍पल जैसे कई और प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी दे रहा है। इसके अलावा इसमें ब्‍लो और अनलॉक का फीचर भी मौजूद है जो माइक्रोमैक्‍स ने सबसे पहले कैनवास 4 में लांच किया था।

Phone feature

Phone feature

हैंडसेट में पॉप अप वीडियो प्‍लेय, पॉप अप ब्राउजर, ब्‍लो टू अनलॉक और मल्‍टी व्‍यू जैसे ढेर सारे फीचर दिए गए हैं।

Camera

Camera

फोन में 360 डिग्री पैनोरमा कैमरा के साथ स्‍टिल फोटोग्राफी के लिए जिफ फार्मेट सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा यूजर स्‍टिल फोटोग्राफ में से अनचाही चीजों को हटा भी सकते हैं।

RAM

RAM

हैंडसेट में 2जीबी की शानदार रैम दी गई है।

ifloat

ifloat

अगर आप एक साथ ढेर सारी चीजे यूज करें रहे है तो आईफ्लोट की मदद से एक क्‍लिक करते ही स्‍क्रीन पर सभी टैब एक साथ देख सकते हैं।

DIsplay

DIsplay

फोन में 5.0 इंच की सीजीएस आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

कनेक्‍टीविटी फीचरों में नजर डालें तो टर्बो में वाई-फाई 4.0 ऑप्‍शन दिए गए है जिनकी मदद से आप अपना डेटा शेयर कर सकते हैं। 26 अक्‍टूबर से टर्बो भारतीय रीटेल मार्केट में मिलना शुरु हो जाएगा।

कैनवास टर्बो में दिए गए फीचर

1.5GHz Quad Core processor
2GB RAM, Android 4.2(Jelly Bean)
5-inch FullHD screen
Full aluminum casing
13MP rear camera
5MP Front camera, 360 degrees panorama, cinemagraph, object eraser
2,000 mAh battery
2 GB RAM; 16GB internal storage
Preloaded apps: BBM, Spuul, Kingsoft Office, Blow to Unlock, Opera, Hike
कीमत- 19,900 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X