माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किए नए लूमिया स्‍मार्टफोन

By Super
|

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज मोबाइल की सूची में लुमिया के दो नए मॉडल लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल जुड़ गए हैं। मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी में ‘विंडोज 10 डिवाइस ब्रीफिंग' इवेंट में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए यद्यपि बाजार में यूजर्स को यह नवंबर में ही मिल पाएंगे।

आ रहा है एंड्रॉयड ऑटो, जरा आजमा कर देखेंआ रहा है एंड्रॉयड ऑटो, जरा आजमा कर देखें

चलिए आपको इनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दिए देते हैंः

लुमिया 950

लुमिया 950

लुमिया 950 में हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें में 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। लुमिया 950 में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है जिससे स्मार्टफोन कूल रहते हैं।

लुमिया 950

लुमिया 950

लुमिया 950 में 2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.2 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है जो कि 564पीपीआई यानि पिक्सल पर इंच डेनसिटी देती है। डेनसिटी की बात करें तो लुमिया 950 अच्छा कहा जाएगा। इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध करवाया गया है।

लुमिया 950

लुमिया 950

लुमिया 950 में 20 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसकी विशेषता है कि इसमें पहली बार ट्रिपल एलईडी आरबीजी नेचुरल फ्लैश दिया गया है। साथ ही 5जी जनरेशन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन व डेडिकेट कैमरा बटन भी उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग आॅप्शन है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

लुमिया 950

लुमिया 950

लुमिया 950 में यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है। इससे मोबाइल को केवल 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा। इससे सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किए जा सकेंगें यानि माउस, चार्जर अथवा बोर्ड पिन आदि एक ही पोर्ट में लग जाएगे। इस पोर्ट में आप सुविधानुसार केबल को उल्टा या सीधा लगा सकेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। लुमिया 950 स्मार्टफोन में बायोमैट्रिक फीचर है जिससे ये मोबाइल यूजर के चेहरे को देखकर ही अनलॉक होंगे। साथ ही कॉन्टिनमण् फीचर से आप अपने स्मार्टफोन को अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

लुमिया 950

लुमिया 950

लुमिया 950 में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। लुमिया 950 की 549 डॉलर (लगभग 35,805 रुपए) में मिलेगा ।

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है। इसमें में 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। लुमिया 950 एक्सएल में भी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है जिससे स्मार्टफोन कूल रहते हैं।

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल में 2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.7 इंच क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है जोकि 518पीपीआई है। इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध करवाया गया है।

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल में 20 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। लुमिया 950 की ही तरह इसमें भी 5जी जनरेशन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन व डेडिकेट कैमरा बटन भी उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग आॅप्शन है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

लुमिया 950 एक्सएल

लुमिया 950 एक्सएल

इस स्मार्टफोन में यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है। इससे मोबाइल को केवल 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा। इससे सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किए जा सकेंगें यानि माउस, चार्जर अथवा बोर्ड पिन आदि एक ही पोर्ट में लग जाएगे। इस पोर्ट में आप सुविधानुसार केबल को उल्टा या सीधा लगा सकेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी बायोमैट्रिक फीचर है जिससे ये मोबाइल यूजर के चेहरे को देखकर ही अनलॉक होंगे।

950 एक्सएल

950 एक्सएल

950 एक्सएल में 3340एमएएच बैटरी है। लुमिया 950 एक्सएल 649 डॉलर (लगभग 42,327 रुपए) में उपलब्ध होगा

 
Best Mobiles in India

English summary
microsoft has launched lumia 950 and 950 xl. Both has awesome features. The rear camera in both phone is of 20mp. Both these phone runs on Windows 10 operating system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X