माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे पहले विंडो 10 ओएस स्‍मार्टफोन, लूमिया 950, 950 एक्‍सएल

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने पहले विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करने वाले दो नए लूमिया 950 सीरीज स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिए हैं। दोनों हैंडसेट 11 दिसंबर से अमेजन डॉट कॉम, रिलायंस डिजिटल स्‍टोर के अलावा माइक्रोसॉफ्ट प्रीयॉरिटी स्‍टोर में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे।

 
माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे पहले विंडो 10 ओएस स्‍मार्टफोन, लूमिया 950, 950 एक्‍सएल

कितने के मिलेंगे नए स्‍मार्टफोन

लूमिया 950 की कीमत 43,699 रुपए होगी जबकि इस सीरीज के दूसरे स्‍मार्टफोन 950 एक्‍सएल की कीमत 49,399 रुपए है।

 
माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे पहले विंडो 10 ओएस स्‍मार्टफोन, लूमिया 950, 950 एक्‍सएल

क्‍या खास है इन स्‍मार्टफोन्‍स में

पॉवर के मामले में दोनों लूमिया सीरीज स्‍मार्टफोन आपको निराश नहीं करेंगे, लगभग दोनों में एक जैसा हार्डवेयर दिया गया है यानी आपको स्‍क्रीन साइज के अलावा दोनों में कोई खास अंतर नहीं मिलेगा।

इन डिवाइस की सबसे खास बात है इन्‍हें आप पीसी की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट डिस्‍प्‍ले डॉक की जरूरत पड़ती है जिससे आप किसी भी स्‍क्रीन को फोन से कनेक्‍ट करके पीसी की तरह उसमें कीबोर्ड लगाकर प्रयोग कर सकते हैं। यानी आपको ट्रैवल के दौरन लैपटॉप कैरी करने की जरूरत नहीं। फोन में सी टाइप पोर्ट दिया गया है जो अगली पीढ़ी का पोर्ट है। यूजर को कई एप्‍लीकेशन नए स्‍मार्टफोन्‍स में प्री लोडेड मिलेंगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे पहले विंडो 10 ओएस स्‍मार्टफोन, लूमिया 950, 950 एक्‍सएल

लूमिया 950 के फीचर्स
5.2 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन, हेक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 20 मेगापिक्‍सल कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी, ड्युल सिम, सी टाइप पोर्ट, फास्‍ट चार्जिंग

लूमिया 950 एक्‍एल
5.7 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन , 2 गिगाहर्ट ऑक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 20 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा, 3340 एमएएच बैटरी, ड्युलसिम, 4जी, सी टाइप पोर्ट, फास्‍ट चार्जिंग

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft Lumia’s ambition to be a preferred business smartphone for executives may finally take flight in India with the launch of its Lumia 950 and 950 XL.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X