माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया लूमिया 540, कम दाम में ज्‍यादा काम

|

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने विंडो फोन 8.1 वर्जन वाला नया बजट स्‍मार्टफो लूमिया 540 लांच कर दिया है। ड्युल सिम ऑप्‍शन के साथ फोन को 10,199 के आकर्षक दामों में लांच किया गया है। मार्केट में फोन क्‍यान, ऑरेंज, व्‍हाइट, मेट ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ उतारा गया है। अगर यूजर चाहे तो फोन को पहले से प्रीबुक कर सकता है।

 

पढ़ें: कहीं से भी देखें अपने वाट्स एप मैसेज

लूमिया 540 में 8.1 ओएस के साथ लूमिया डेनिम अपडेट और विंडो 10 अपग्रेड मिलेगा। ये अपडेट अलग साल तक फोन में आ सकता है। फोन के फीचरों की बात हम करेंगे मगर इससे पहले इसके साथ कुछ शानदार ऑफर भी मिल रहे हें।

पढ़ें: कैसे बदलें गूगल एकाउंट का पासवर्ड

अगर आप फोन से पेटीएम ऐप द्वारा फोन रिचार्ज करते हैं तो आपको 1000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा इतना ही नहीं 5 महिनों तक 200 रुपए की छूट भी, ये कैशबैक 500 रुपए या फिर उससे ज्‍यादा का रिचार्ज करने पर मिलेगा या फिर आप 2 महिने का फ्री ओला कैब सबस्‍क्रिप्‍शन और गाना डॉट कॉम में अपलिमिटेड म्‍यूजिक डाउनलोड का फायदा भी आप उठा सकते है।

पढ़ें: जानिए वाट्स एप की 5 बेहतरीन टिप्‍स

लूमिया 540 के साथ एयरटेल सिम में 2 महिनों तक डबल डेटा भी मिलेगा यानी इन ऑफरों को देखकर आप ये कह सकते हैं आम के आम गुठलियों के भी दाम।

खैर आइए नजर डालते हैं लूमिया 540 में दिए गए फीचरों पर

Colour

Colour

लूमिया 540 को क्‍यान, ऑरेंज, व्‍हाइट, मेट ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Battery

Battery

फोन में 2200 एमएएच बैटरी दी गई है जो 2जी में 26.2 घंटे का टॉक टाइम, 3जी में 14.8 घंटे का टॉक टाइम देती है।

What's in the box

What's in the box

हैंडसेट के साथ बॉक्‍स में आपको यूजर गाइड, बैटरी, चार्जर और हेडसेट मिलेगा।

Camera
 

Camera

लूूमिया 540 में 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा ऑटो फोकस के साथ दिया गया है, कैमरे में 2 एक्‍स जूम, लिड फ्लैश मैन्‍युअल व्‍हाइट बैलेंस जैसे फीचर दिए गए हैं।

Size

Size

देखने में लूमिया 540 काफी स्‍लीक है इसे आप आराम से कैरी कर सकते हैं। इसके बैक कवर को आप अपनी पसंद के कलर से रिप्‍लेस कर सकते हैं। 

Memory

Memory

फोन के दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 1 जीबी रैम दी गई है माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
This is merely a snippet of news, but nevertheless one that many smartphone buyers have been waiting for. Microsoft has officially launched the Lumia 540 dual-SIM smartphone in India at a price point of Rs. 10,199.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X