स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं सुरक्षित

|

अगर आप अपने फोन को सिक्‍योर रखना चाहते हैं तो आपको ध्‍यान रखना होगा कुछ ऐसी बातों को जिन्‍हें आप अक्‍सर अनदेखा कर देते हैं या उनकी परवाह नहीं करते हैं।

स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं सुरक्षित

फोन में बहुत सारा पर्सनल डेटा होता है जिसका इस्‍तेमाल करके कोई अन्‍य व्‍यक्ति आपको परेशानी में डाल सकता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप इस नौबत को ही न आने दें।

रिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्रीरिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्री

आइए जानते हैं कि आपको फोन की सुरक्षा को लेकर किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फोन लॉक न रखना

फोन लॉक न रखना

अगर आप अपने फोन को लॉक नहीं रखते हैं तो यह सबसे बड़ी भूल है। फोन पर हमेशा लॉक लगाकर रखें।

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्‍तेमाल हर कोई करता है लेकिन ये सबसे बड़ा सोर्स होते हैं आपकी जानकारी को लीक करने का। अगर आप अपने डेटा को सिक्‍योर रखना चाहते हैं तो इस वाई-फाई का इस्‍तेमाल कतई न करें।

एंटीवायरस का इस्‍तेमाल न करना
 

एंटीवायरस का इस्‍तेमाल न करना

अगर आप एंटी वायरस का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी चूक है। शीघ्र ही एंटीवायरस का इस्‍तेमाल करें और अपने फोन को सुरक्षित बनाएं।

अपडेट को इग्‍नोर करना

अपडेट को इग्‍नोर करना

आपको फोन में हर कुछ दिनों में अपडेट शो होते रहते हैं लेकिन आप उन्‍हें इग्‍नोर करते रहते हैं तो सही नहीं है। अपडेट को इग्‍नोर न करें बल्कि उन्‍हें समय पर अपडेट कर लें।

वेरीफाई एप को ही इंस्‍टॉल करें

वेरीफाई एप को ही इंस्‍टॉल करें

आप सिर्फ उन्‍ही एप को इंस्‍टॉल करें, जिन्‍हें वेरीफाई किया गया हो। यूं ही हर एप को इंस्‍टॉल करने से आपके फोन की सिक्‍योरिटी को खतरा हो सकता है।

लिंक पर क्लिक

लिंक पर क्लिक

हर लिंक पर क्लिक करना बंद करें। वेरीफाई लिंक पर क्लिक करें। हर बेवसाइट को देखने से पहले आप जांच लें कि वो किस प्रकार की है। कहीं ऐसा न हो कि उसे ओपन करते ही आपके पीसी या फोन में वायरस आ जाएं।

ब्‍लूटूथ ऑन

ब्‍लूटूथ ऑन

हर समय फोन का ब्‍लूटूथ ऑन न रखें। इससे आपका निजी डेटा चोरी किया जा सकता है।

लॉग आउट करना भूल जाना

लॉग आउट करना भूल जाना

अगर आप लॉग आउट करना भूल जाते हैं तो आपकी गलती है। ऐसा करके आप खुद नियंत्रण देते हैं कि कोई आपके डेटा से छेड़छाड़ कर लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone users do a lot of common mistakes that actually expose them to some great security threats such as stealing their data, exposing their financial details, etc. Take a look at these mistakes and how you can avoid them from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X