जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

मोटोरोला ने भारत में सितम्‍बर 2015 में मोटो एक्‍स प्‍ले को लांच किया था, जिसमें एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप वर्जन दिया गया है।

By Aditi
|

सुनने में आ रहा है कि मोटो एक्‍स में अगले साल जनवरी तक एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट यूजर्स को उपलब्‍ध हो जाएगा। हालांकि, इस बारे में अभी भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

माना जा रहा है मोटोरोला ने एंड्रायड नगेट सॉफट्वेयर को इस डिवाइस पर टेस्‍ट किया है और जल्‍द ही इसमें ये अपडेट मिल सकता है। Moto X Play GFXBench लिस्टिंग के मुताबिक, स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है जिसमें 1920x1080 पिक्‍सल का रेज्‍यूलेशन है।

ये हैं 10,000 रुपए से कम में उपलब्ध टॉप 5 स्मार्टफोनये हैं 10,000 रुपए से कम में उपलब्ध टॉप 5 स्मार्टफोन

इसमें 5-फिंगर गेस्‍चर सर्पोट भी है। इस फोन में ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर है जो कि एडवांस है।

जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

इस फोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है।
जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

मोटो एक्‍स प्‍ले के साथ-साथ मोटोरोला के अन्‍य पुराने फोन जैसे- एक्स फोर्स, एक्‍स प्‍ले आदि में भी ये अपडेट दिया जा सकता है।

अब देखना ये है कि इस बारे में मोटोरोला आधिकारिक जानकारी कब तक उपलब्‍ध करेगी और इस सूचना में कितनी दम है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto X Play might soon get upgraded to Android 7.1, and reports state that it might happen by the end of January 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X