सिमित बजट में बेस्ट है मोटोरोला मोटो जी 3rd जेनरेशन

By Agrahi
|

सीमित बजट में अच्छे स्मार्ट फोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए मोटोरोला का 3rd जेनरेशन मोटो जी फोन बेहतर विकल्प हो सकता है। यह फ़ोन जरूरत के सारे फीचर देने के साथ ही कई खास सुविधाएं भी अपने यूजर्स को देता है। जुलाई 2015 में लॉन्च हुए इस फ़ोन ने अपने फीचर्स के कारण लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है। हार्डवेयर के मामले में मोटोरोला का हमेशा से कोई जवाब नहीं रहा है, मोटो की यही खासियत इस फ़ोन में भी झलकती है।

इंटरनेट पर मुश्किल में डाल सकती है लापरवाही, फॉलो करें ये 10 टिप्सइंटरनेट पर मुश्किल में डाल सकती है लापरवाही, फॉलो करें ये 10 टिप्स

अगर आप 10-15000 प्राइस ग्रुप में एक ऐसा फोन तलाश रहे हैं जो लुक्स के साथ-साथ परफोर्मेंस में भी अच्छा हो, तो फिर मोटो जी 3rd जेनरेशन आपकी पसंद होनी चाहिए, आइये इसके फीचर्स को विस्तार से समझते हैं

डिस्प्ले:

डिस्प्ले:

फ़ोन का आकर्षक लुक आपको इसे पहली नजर में ही अपना दीवाना बना देगा। एच कैपेक्टिव टच स्क्रीन वाले इस फ़ोन का स्क्रीन साइज 5.0 इंच है। इसका स्क्रीन रीजोलुशन 1280 x 720 है। इसके अलावा इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिए गये हैं, जो आपके फोन को चोट से बचाता है।

कैमरा:

कैमरा:

आपको सेल्फी लेने का शौक हो या अन्य तस्वीरें लेने का, ये फ़ोन आपकी सभी जरुरतों को पूरा करेगा। इसमे 13 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा एवं 5 मेगा पिक्सेल का सामने का कैमरा है। इसमें फ़्लैश की सुविधा उपलब्ध है, जिससे अन्धेरे में भी साफ तस्वीर निकाली जा सकती है।

प्रोसेसर:

प्रोसेसर:

मोटो जी में 1.4 GHz क्वाड कोर क्वालकम स्नेप ड्रैगन 410 प्रोसेसर है। जिसके साथ आप एक से अधिक काम एक बार में कर सकते हैं।

मेमोरी:

मेमोरी:

इसमें 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे आप अपने अनुसार 32 GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 1GB रैम है, जो आपके ऑपरेटिंग अनुभव को बेहतर बनाता है।

एडवांस एंड्राइड प्लेटफार्म:

एडवांस एंड्राइड प्लेटफार्म:

यह फोन एंड्राइड 5.1 पर चलता है, जिसे 6.0 तक अपग्रेड किया जा सकता है। इससे आपको फ़ोन चलाने का बेहतर अनुभव मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
MotoG 3ed generation launched last year in July. It one of the best budget phone. here are some best features of it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X