2013 में इंडियन मार्केट में लांच हुए 5 हॉटेस्‍ट स्‍मार्टफोन

|

चाइनीज स्‍मार्टफोन का नाम सुनते ही आपके जहन में सस्‍ते हैंडसेट घूमने लगते होगे। क्‍योंकि भारत में चाइनीज सामान को यूज एंड थ्रो यानी ऐसे सामाना के रूप में देखते हैं तो कभी भी खराब हो सकता है। लेकिन हर चाइनीज प्रोडेक्‍ट के बारे में एक जैसी सोंच सही सही नहीं होती। एक ओर जहां इडियन हैडसेट मार्केट तेजी से बढ़ रही है वहीं यहां चाइनीज स्‍मार्टफोन भी अपना हाजिरी दर्ज रा रहे हैं। हम आपको आज कुछ ऐसे ही चाइनीज स्‍मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड जैसे स्‍मार्टफोन से बेहतर हैं।

 

Gionee Dream D1

Gionee Dream D1

हाल ही में जियोनी चाइनीज मैन्‍यूफैक्‍चर ने ड्रीम डी 1 नाम से एक नया हैंडसेट बाजार में उतारा है। जियोनी ड्रीम 1 की कीमत 17,999 रुपए है हो सकता है आपको इसकी कीमत थोड़ी अधिक लगे लेकिन जरा एक नजर इसके फीचरों पर भी डाल लीजिए। जियोनी ड्रीम डी 1 में 4.65 इंच की एचडी सुपर एमोल्‍ड प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो 1280 x720 पिक्‍सल सपोर्ट करता है साथ में कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन, 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए 7 प्रोसेसर, एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ लिड फ्लैश लाइट सपोर्ट मौजूद है। दूसरे फीचरों पर नजर डाले तो जियोनी ड्रीम 1 में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मैमारी इनबिल्‍ड है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। बेहतर बैटरी बैकप के लिए जियोमी में 2,100 एमएएच बैटरी दी गई है।

Jiayu G4
 

Jiayu G4

एक और बड़े चाइनीज मैन्‍यूफैक्‍चर जियायू ने इंडियन मार्केट में अपना जी 4 नाम से एंड्रायड हैंडसेट पेश किया है। जिसमें एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस के साथ 4.7 इंच की स्‍क्रीन, 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर मीडियाटेक MT6589 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश और 3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जियायू जी 4 में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है जो लम्‍बा बैटरी बैकप देती है। जिययू जी 4 इंडियन मार्केट में 9,000 रुपए में उपलब्‍ध है।

Xiaomi MI-2

Xiaomi MI-2

2012 में जियोमी एमआई 3 हैंडसेट इंडिया मार्केट में लांच किया गया था, 17,000 रुपए के इस एंड्रायड फोन में 4.3 इंच की आईपीएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। दूसरे फीचरों में 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 320 ग्राफिक्‍स, 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और ऑटो फोकस सपोर्ट दिया गया है।

Konka Expose 960, 970

Konka Expose 960, 970

कोनका एक्‍पोज 960, 970 स्‍मार्टफोन चाइना में काफी पॉपुलर स्‍मार्टफोन एक्‍पोज़ 960 और एक्‍पोज़ 970 भारतीय बाजार में 13,999 रुपए और 14,999 रुपए में उपलब्‍ध हैं। आईए सबसे पहले बात करते हैं 960 की, 960 में 4.3 इंच की आईपीएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। साथ में 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर मीडिया टेक MT6577 प्रोसेसर, एंड्रायड 4 .0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ ऑटो फोकस और लिड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। दूसरे मॉडल 970 में 4.5 इंच की आई‍पीएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 960 x 540 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। 970 में 1 गीगाहर्ट का मीडिया टेक एमटी 6577 प्रोसेसर और एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ ऑटो फोकस, लिड फ्लैश का फीचर मौजूद है। 970 में 1,750 एमएएच बैटरी दी गई है।

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X