15 जून से इंडिया में अबेलेवल होंगे नोकिया 3, 6 और 5 स्मार्टफोन

नोकिया 3 पॉलीकार्बोनेट बॉडी और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

By Neha
|

नोकिया के फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया के स्मार्टफोन नोकिया 3, 5 और 6, 15 जून को इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। नोकिया ब्रांड इंडिया में हमेशा से ही काफी पॉपुलर रहा है और लोग इन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए काफी उत्साहित हैं।

15 जून से इंडिया में अबेलेवल होंगे नोकिया 3, 6 और 5 स्मार्टफोन

पढ़ें- यूजर्स के लिए बंपर धमाका है वोडाफोन का रेड शील्ड प्लान !

इंडियन यूजर्स नोकिया 3310 (2017) के अलावा नोकिया 3,5 और 6 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि 15 जून के बाद लोग इसे खरीद सकेंगे। अगर इन एंड्राइड स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो नोकिया 3 की कीमत करीब 10,000 रुपए होगी। इसके अलावा नोकिया 5 की कीमत 15000 और नोकिया 6 स्मार्टफोन की कीमत 18,000 होगी। इसके अलावा नोकिया 3310 की कीमत इसके नाम के जैसी है, यानी इस फोन को आप 3,310 रुपए में खरीद सकते हैं।

पढ़ें- Gionee A1 पर Paytm दे रहा है इतना ज्यादा डिस्काउंट, जानकर हो जाएंगे हैरान

HMD ग्लोबल ने MWC 2017 में नोकिया ब्रांड के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया3 और नोकिया5 लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने पहले लॉन्च हो चुके नोकिया 6 को भी रिअनाउंस किया। इस मौके पर नोकिया के आईकॉनिक फोन 3310 का मॉर्डन वर्जन को भी लॉन्च किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia will reportedly make all the three smartphones available in the country in june 15. As far as the pricing is concerned, the Nokia 3 will be the cheapest Nokia Android smartphone for an expected price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X