नोकिया 9 में होंगे ये दमदार फीचर्स, होगा सभी के लिए खतरा

नोकिया का आने वाला हाई एंड स्मार्टफोन नोकिया 9 होगा सबसे दमदार फोन।

By Agrahi
|

नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना नया फीचर फोन नोकिया 3310 (2017) लॉन्च किया है। यह फोन भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी अपने आने एंड्रायड स्मार्टफोन को लेकर भी चर्चाओं में है। अब कंपनी के स्मार्टफोन नोकिया 9 को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं।

 
नोकिया 9 में होंगे ये दमदार फीचर्स, होगा सभी के लिए खतरा

लीक्स में सामने आया है कई नोकिया 9, कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन होगा। रीसेंट लीक्स से फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। जिनमें फोन के प्रोसेसर, रैम आदि के बारे में पता चलता है।

इन स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालाँकि इन लीक्स से फोन के बारे में कई खास और शानदार जानकारियां ध्यान में आती हैं। तो चलिए देखते हैं इन लीक्स के अनुसार वो क्या खास फीचर्स हैं जो एचएमडी ग्लोबल नोकिया के इस आने वाले हाई एंड स्मार्टफोन में दे सकता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

रिपोर्ट्स के अनुसार नोकिया 9 स्मार्टफोन 5.27 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रेजोल्यूशन 1440*2560 पिक्सल दिया गया है। यह फोन शानदार व्यू एंगल के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि फोन में हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले हो सकता है।

प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर की बात करें, तो यह स्मार्टफोन काफी दमदार होने वाला है। नोकिया 9 स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें होगी 8 जीबी रैम। साथ ही हो सकता है यह फोन 6जीबी रैम वैरिएंट में भी लॉन्च हो।

सॉफ्टवेयर और कैमरा
 

सॉफ्टवेयर और कैमरा

नोकिया 9 स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि यह पिक्सल जैसे इंटरफ़ेस के साथ आएगा।

कैमरे पर ध्यान दें तो फोन में डूअल कैमरा सेटअप हो सकता है। आज के कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह इसमें डूअल कैमरा सेटअप होगा।

क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी

क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी

नोकिया 9 के लीक्स में यह जानकारी भी मिली है कि फोन में क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी होगी। फोन क्विक चार्ज 3.0 चार्जर के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 9 confirmed: Images and specs leaked. Here is what we can expect from this high end smartphones of nokia.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X