कैसा होगा नोकिया का 990 स्‍मार्टफोन

|

नोकिया की ल्‍यूमिया सीरीज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी अब फोन की डिजाइन को लेकर नए नए प्रयोग कर रही हैं। नोकिया के नए विंडो फोन को कई ऐसे कलर में लांच किया गया है जो दूसरे फोन में कम ही उपलब्‍ध हैं। डिजाइनर Edgar Mkrtchyan’s ने नोकिया 990 स्‍मार्टफोन के कुछ ऐसे कांसेप्‍ट तैयार किए है जो देखने में बिल्‍कुल अगल है उनके द्वारा तैयार किए गए नोकिया 990 के कांसेप्‍ट में फोन में वॉयरलैस चार्जिंग के साथ मिनी म्‍यूजिक प्‍लेयर भी दिया गया है तो स्‍मार्टफोन से एनएफसी द्वारा कनेक्‍ट रहेगा।

इसके अलावा फोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 500 एमएएच की बैटरी, 4 या फिर 8 कोर का सीपियू होगा जो 1.5 या फिर 1.8 गीगाहर्ट फ्रिक्‍वेंसी में रन करेगा। 990 की डिजाइन में फोन का स्‍क्रीन साइज 5 इंच का होगा जिसमें प्‍योमोशन एचडी स्‍क्रीन दी इनबिल्‍ड होगी जो 1080 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करेगी।

पढ़ें- भविष्‍य में आने वाले नोकिया के शानदार फोन

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X