10,499 रुपए का नोकिया ल्‍यूमिया 510 विंडो फोन 6999 रुपए में मिल रहा है

|

नोकिया हमेशा से ही बजट हैंडसेट के मामले में लोगों का सबसे पसंदीदा ब्रांड रहा है, विंडो प्‍लेटफार्म के साथ जब नोकिया बाजार में अपने हैंडसेट लाया था तब से लेकर अभी तक नोकिया के खेमें सबसे सस्‍ते विंडो 8 स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हैं। फिर वो चाहे नोकिया का 520 हो या फिर 620 विंडो स्‍मार्टफोन।

पढ़ें: एलजी का पॉकेट प्रिंटर जो 40 सेकेंड में निकालेगा फोटो

नोकिया ल्‍यूमिया 510 भारतीय बाजार में शुरुआती विंडो 8 स्‍मार्टफोनों में से एक है। जिसे 10,499 रुपए में लांच किया गया था शुरुआत में नोकिया ल्‍यूमिया 510 के साथ सेनहाइज़र का HD 201 हेडसेट भी दे रहा था। नोकिया ने मार्च में ल्‍यूमिया 510 की कीमत कम की थी तब इसके दाम घटाकर 9499 रुपए कर दिए गए थे साथ ही नोकिया ने फोन के साथ हेडसेट ऑफर भी बंद कर दिया था।

पढ़ें: म्‍यूजिक सुनना हो या फिर गेम खेलना हो ये हैं ऑल इन वन स्‍मार्टफोन

इस समय मार्केट में नोकिया ल्‍यूमिया विंडो 8 प्‍लेटफार्म के साथ कई हैंडसेट उपलब्‍ध है ऐसे में विंडो 7.5 ओएस 510 की कीमत घटकर 6999 रुपए हो चुकी है। ऑनलाइन साइट स्‍नैपडील में 510 विंडो फोन 1 साल की वारंटी के साथ 6999 रुपए में मिल रहा है। अगर आप इतने रुपए में एंड्रायड स्‍मार्टफोन की ओंर रुख करते हैं तो कम ही ब्रांडेड स्‍मार्टफोन मिलेंगे जिसके मुकाबले नोकिया का 510 विंडो स्‍मार्टफोन लेना ज्‍यादा बेहतर सौदा है।

पढ़ें: ये हैं वो स्‍मार्टफोन जो 3000 रुपए में मचा रहे हैं धमाल

नोकिया ल्‍यूमिया 510 में दिए गए फीचर

800 MHz Processor
Windows Phone 7.5 OS
Wi-Fi Enabled
5 MP Primary Camera
4-inch TFT Capacitive Touchscreen
FM Radio

पढ़ें: 6000 रुपए में इनसे बेहतर स्‍मार्टफोन लेकर दिखाओं तो जाने

Nokia lumia 510 Feature

Nokia lumia 510 Feature

510 में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है फोन के बैक में मेट फिनिशिंग है जो फोन को आकर्षक बनाती है। 

Nokia lumia 510 Feature

Nokia lumia 510 Feature

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा इनबिल्‍ड है। 

Nokia lumia 510 Feature

Nokia lumia 510 Feature

ल्‍यूमिया 510 में यूजर ईमेल चेक करने के साथ मूवी और कई विंडो एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकता है। 

Nokia lumia 510 Feature नोकिया

Nokia lumia 510 Feature नोकिया

510 में बैटरी बैकप की बात करें तो 2जी फोन 736.6 घंटे का बैकप देता है और 6.2 घंटे का टॉक टाइम वहीं 3जी में 36 घंटे का म्‍यूजिक प्‍ले बैक टाइम और 8.4 घंटे का टॉक टाइम देता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X