अब बिना सिम के करें कॉल!

By Agrahi
|

एक कॉल करने के लिए क्या क्या जरुरी है? फोन और सिम। लेकिन अब आप बिना सिम के भी कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए सिम की भी जरुरत नहीं है। यह सब मुमकिन है स्मार्टफोन एप 'टेक्स्ट मी' से। आपको यह ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद आप किसी को भी कॉल अथवा मैसेज कर सकते हैं।

 

WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा!WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा!

इस एप के जरिए कॉल करने से आपको किसी को अपना असली नंबर बताने की भी जरुरत नहीं है। इस एप से आपको जो नंबर मिलेंगे आप उनसे कॉल कर पाएंगे। जानिए इसके फायदे और फीचर्स-

#1

#1

इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप टेक्सट मी अकाउंट से अनेक फोन नंबरों को रख सकते हैं व उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। यह ऐप यूजर द्वारा उपयोग किए जाने वाले नंबर को उसके नाम से कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाता है, जोकि यूरोप अथवा अमरीका के कोड के साथ होता।

#2

#2

डाउनलोड करें

अपने स्मार्टफोन में टेक्सट मी ऐप को डाउनलोड करके यदि आप एक मोबाइल नंबर ही यूज करते हैं तो उसका कोई चार्ज नहीं है।

#3
 

#3

कुछ विज्ञापन देखने की शर्त पर इस ऐप से आप कितने ही नंबरों पर कॉल अथवा एसएमएस कर सकते इस ऐप द्वारा यदि आप एक से अधिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम 60 रुपए प्रत्येक माह चुकाने होंगे।

#4

#4

ऐप उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जोकि अपना फोन नंबर दिए बिना ही किसी से बात करना चाहते हैं।

#5

#5

साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि आप घर पर छुट्टी पर हैं और आफिस के लोग आपको परेशान कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि उस नंबर की जगह एक नया नंबर ले लिया जाए तो यह ऐप बहुत काम आएगा। यानि इस ऐप से आपको अब दूसरी सिम लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Now make calls without sim card. An app Text me lets you do this. You don't have to tell your number also.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X