3000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट

नूबिया ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस फोन की कीमत है 6,999 रुपए।

By Agrahi
|

नूबिया ने अपना स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट लॉन्च कर दिया है। नए एन1 लाइट स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन खास तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। फोन की सेल ई-कॉमर्स साईट पर आज 12 बजे से ही शुरू है।

 
3000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट

फोन के डिज़ाइन की बात करें तो फोन में नूबिया एन1 लाइट स्लीक और मेटल एज डिज़ाइन के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन में 3000 mAh बैटरी दी गई है। साथ ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

कंपनी की मानें तो यह फिंगरप्रिंट सेंसर 0.3 सेकंड्स में अनलॉक हो सकता है। फोन में इसके अलावा कई शानदार फीचर भी दी गए हैं।

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

नूबिया का नया स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट, ओरिजिनल नूबिया एन की ही तरह 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। हालाँकि नए एन1 लाइट में फुल एचडी डिस्प्ले न होकर एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

नूबिया एन1 लाइट में 1.2 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737, 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2जीबी की दमदार रैम है, और यह हैंडसेट डूअल सिम सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
 

सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

नया स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 32जीबी तक्क बढ़ा सकते हैं।

8 एमपी रियर कैमरा

8 एमपी रियर कैमरा

नूबिया का यह बजट स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है, इसमें डूअल एलईडी फ़्लैश है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें सॉफ्ट लाइट फ़्लैश और कैमरा ब्यूटी फ़िल्टर भी है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

3000 mAh बैटरी के साथ यह फोन और भी दमदार हो जाता है। कंपनी की मानें तो यह स्मार्टफोन 24 घंटे का टॉक देता देता है। फोन में वाई-फाई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन 6,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। यह फोन आज से ही अमेज़न पर एक्सक्लूसिव है। इसकी सेल ई-कॉमर्स साईट पर शुरू चुकी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nubia N1 Lite launched at rs 6999, Know more about its specifications, price and features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X