Nubia Z17 मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च, 8जीबी रैम, डूअल कैमरा और स्नैपड्रैगन 835

नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, यह फोन आता है 8जीबी की दमदार रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ।

By Agrahi
|

ज़ेडटीई ब्रांड नूबिया ने अपना लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन बीजिंग, चाइना में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की हाईलाइट इसका डूअल कैमरा से लेकर प्रोसेसर और रैम सभी कुछ है। फोन में बेहद दमदार स्पेक्स दिए गए हैं। यह फोन सीएनवाई 2,799 यानी करीब 26,400 रुपए रखी गई है।

<strong>माइक्रोमैक्‍स ने उतारा नया स्‍मार्टफोन, 5 जून से शुरु होगी बिक्री</strong>माइक्रोमैक्‍स ने उतारा नया स्‍मार्टफोन, 5 जून से शुरु होगी बिक्री

Nubia Z17 लॉन्च, 8जीबी रैम, डूअल कैमरा और स्नैपड्रैगन 835

नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन तीन रैम और स्टरे वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसका बेस वैरिएंट 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि एक अन्य वैरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, वहीं फोन का तीसरा वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

फुल एचडी डिस्प्ले

फुल एचडी डिस्प्ले

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, साथ ही अड्रेनो 540 जीपीयू ग्राफ़िक सपोर्ट के लिए दिया गया है।

डूअल कैमरा सेटअप

डूअल कैमरा सेटअप

डूअल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक 23 मेगापिक्सल लेंस है और एक 13 मेगापिक्सल लेंस है, इसमें एलईडी फ़्लैश सपोर्ट है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

नूबिया ज़ेड17 में 3200mAh बैटरी दी गई है। यह फोन इसके साथ क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि 20 मिनट में ही यह 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस, एनएफसी जैसे ऑप्शन हैं।

पांच कलर वैरिएंट

पांच कलर वैरिएंट

नूबिया ज़ेड17 में पांच कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिनमें ऑरोरा ब्लू, ब्लैक गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक, सोलर गोल्ड और फ्लेम रेड कलर शामिल हैं। फोन के टॉप और बॉटम में बेज़ल दिया गया है। स्लीक मेटल यूनीबॉडी का यह स्मार्टफोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है।

कीमत

कीमत

नूबिया ज़ेड 17 की कीमत शुरू होती सीएनवाई 2,799 यानी करीब 26,400 रुपए से, जो कि फोन के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के बेस वैरिएंट की कीमत है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत सीएनवाई 3,399 यानी 32,100 रुपए और 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत सीएनवाई 3,999 यानी 37,700 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nubia Z17 Midrange smartphone launched with 8GB ram, Dual camera setup and Snapdragon 835. Read more detail of Nubia Z17 in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X