7 दिन में ही दो लाख बार रजिस्टर्ड हो गया ये स्मार्टफोन !

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी नुबिया के स्मार्टफोन Nubia Z17 Mini 6 जून को इंडिया में लॉन्च किया गया था।

By Neha
|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Nubia ने करीब सात दिनों पहले यानी 6 जून को स्मार्टफोन Nubia Z17 Mini लॉन्च किया था। अब खबरें आ रही हैं कि इंडिया में इस फोन को काफी पसंद किया रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के लॉन्च के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार रजिस्टर्ड किया जा चुका है।

7 दिन में ही दो लाख बार रजिस्टर्ड हो गया ये स्मार्टफोन !

नूबिया इंडिया के कंट्री मैनेजर एरिक हू ने कहा कि इंडिया में स्मार्टफोन को इस तरह का रिस्पॉन्स मिलना नूबिया प्रॉडक्ट की इंडिया में पॉपुलरिटी को दिखाता है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है। इसे देश भर में दो लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

अगर बात इसके फीचर्स की करें तो, 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग और प्रीमियम बनाती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की खास बात इसका कैमरा भी है, जो 16 मोड्स में फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें प्रो और नॉर्मल मोड शामिल हैं। इसके साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम+आरजीबी) सोनी सेंसर दिया गया है।

इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए इसमें 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है और यह 16 मेगापिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड Nubia UI 4.0 ओएस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई सहित 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें 64 बिट क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker company nubia now claims that the Nubia Z17 Mini receives over 200,000 registrations already and majority of the registrations are from consumers belonging to Southern Indian states.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X