29,999 रूपए में मिलेगा खूबियों से भरा वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन

भारत में 14 सिम्‍बर तक OnePlus 3T स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हो जाएगा।

By Aditi
|

कई सारी लीक और अफवाहों के बाद, वनप्‍लस 3टी के लांच होने का समय आ गया। यह स्‍मार्टफोन पिछले महीने लांच हुआ था और यूएस, यूरोप, और यूके के कुछ राज्‍यों में उपलब्‍ध था।

 
29,999 रूपए में मिलेगा खूबियों से भरा वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन

वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन की कीमत, भारत में 29,999 रूपए होगी, जिसमें 64 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट उपलब्‍ध करवाया जाएगा। वहीं 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत, 34,999 रूपए होगी।

सेंध लगे हुए 13 लाख अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?सेंध लगे हुए 13 लाख अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

तथ्‍य यह है कि वनप्‍लस 3टी, वास्‍तविक वनप्‍लस 3 से बिल्‍कुल हटकर नहीं है, बस इसमें कुछ अपग्रेड किए गए हैं जो कि यूजर्स की मांग थे और जरूरी भी थे। आइए जानते हैं इसके 5 विशेष फीचर्स के बारे में:

अपग्रेडेड स्‍नैपड्रेगन 821 एसओसी

अपग्रेडेड स्‍नैपड्रेगन 821 एसओसी

6 महीने पहले वनप्‍लस 3 ने क्‍वाड कोर क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 820 चिपसेट के साथ 6जीबी रैम और एड्रेनो 530 जीपीयू को लांच किया था। हालांकि, उस समय वहीं लेटेस्‍ट था। लेकिन अब इस 3टी मॉडल में स्‍नैपड्रेगन 821 एसओसी को अपग्रेड किया गया है। हालांकि, रैम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है और जीपीयू भी वही है। ऐसा करने से फोन की परफॉर्मेंस में 15 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है।

128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज

128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज

जब वनप्‍लस डिवाइस को लांच किया गया था तो इसमें मात्र 64 जीबी स्‍टोरेज ही उपलब्‍ध था। जिसे अब बढ़ाकर 128 जीबी तक कर दिया गया है। हालांकि, इसमें अभी भी दो वेरिएंट 64 जीबी/128 जीबी उपलब्‍ध है जिनकी कीमतें भी इनके वेरिएंट के आधार पर ही हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

16 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा
 

16 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा

वनप्‍लस का मानना है कि आने वाले समय में लोगों को हाई-एमपी सेल्‍फी कैमरा चाहिए होगा, इसलिए 3टी में 16 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया था। इस फोन में 16 जीबी का ही रियर कैमरा भी है।

बड़ी बैट्री

बड़ी बैट्री

इस स्‍मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैट्री दी गई है जो कि पूरा दिन आसानी से चल सकती है। लेकिन इससे पहले वनप्‍लस में 3000 एमएएच बैट्री दी गई थी।

न्‍यू गनमेटल कलर वेरिएंट

न्‍यू गनमेटल कलर वेरिएंट

वनप्‍लस 3टी में न्‍यू कलर वेरिएंट आया है जिसे गनमेटल कलर कहा गया है जो कि देखने में सिल्‍वर की तरह ही होता है लेकिन थोड़ा सा डार्क कलर का होता है। वहीं कम्‍पनी ने ये भी दावा किया है कि जल्‍दी ही इस स्‍मार्टफोन का सॉफ्ट गोल्‍ड ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 3T, the successor to the six months old OnePlus 3 is launched in India today and priced at Rs. 29,999. Read on...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X