6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

वनप्लस का नया स्मार्टफोन वनप्लस 3टी एक शानदार और फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ आता है। स्टाइलिश दिखने वाला यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

By Agrahi
|

वनप्लस ने अपना स्मार्टफोन नया वनप्लस 3टी लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के सुपर हिट रहे वनप्लस 3 का ही अपग्रेड वर्जन है। हालाँकि दोनों में काफी ज्यादा फर्क नहीं है। नए वनप्लस 3 टी स्मार्टफोन में फ़ास्ट SoC, थोड़ी अधिक स्टोरेज और बेहतर कैमरा दिया है। फोन की बैटरी भी पुराने वनप्लस 3 से बड़ी है।

 

लाइफ विंड 7आई लॉन्च: 4,999 रुपए में 128जीबी तक स्टोरेजलाइफ विंड 7आई लॉन्च: 4,999 रुपए में 128जीबी तक स्टोरेज

6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

नए वनप्लस 3टी की कीमत की बात करें तो इसके 64जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 439 डॉलर यानी लगभग 29,800 रुपए है। जबकि इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 479 डॉलर यानी करीब 32,500 रुपए है। यह फोन 22 नवंबर से यूएस, 26 नवंबर से यूरोप और 28 नवंबर से यूके में उपलब्ध होगा। फोन के भारत में पेश होने की इस समय को कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की 5 एडवांटेज जो हैं सबसे काम की!व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की 5 एडवांटेज जो हैं सबसे काम की!

वनप्लस 3 स्मार्टफोन जहाँ ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध था, नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन गनमेटल और सॉफ्ट गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा। चलिए देखते हैं इसके अन्य फीचर्स-

फ़ास्ट प्रोसेसर

फ़ास्ट प्रोसेसर

वनप्लस 3टी और वनप्लस 3 स्मार्टफोन में जो सबसे बड़ा अंतर है वो है इनके प्रोसेसर का। नए वनप्लस 3टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जो कि वनप्लस 3 में दी प्रोसेसर से काफी फ़ास्ट है।

6जीबी रैम

6जीबी रैम

इस स्मार्टफोन में 6जीबी की बेहद दमदार रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो मॉडल में आता है। एक 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और एक 128जीबी स्टोरेज मॉडल।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
 

फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल

कैमरे को शानदार बनाते हुए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, और साथ ही फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है। इसमें पीडीएएफ ऑटोफोकस भी दिया है।

बैटरी 3400mAh

बैटरी 3400mAh

फोन की बैटरी 3400mAh की है। यह स्मार्टफोन डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो कि aआपकी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।

फुलएचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले

फुलएचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस 3टी स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुलएचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 3T smartphone with 6GB ram and 128GB internal storage launched Hindi. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X