जल्दी ही डिसकंटीन्यू हो जाएगा वनप्लस 3टी, कंपनी ने कहा खरीदने का आखिरी मौका

वनप्लस कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को डिसकंटीन्यू करने वाली है, और इसके लिए कंपनी ने मैसेज भी दिया है।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपने नए और आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 की तैयारीयों में लगी है। इस फोन के बारे में हर दिन कोई लीक्स या खबरें आती हैं। जल्द ही अपनी लॉन्च के साथ कंपनी का यह शानदार फ्लैगशिप जल्द ही सबके सामने होगा, लेकिन इसी के साथ लगता है कंपनी अपने पुराने डिवाइस आदि को डिसकंटीन्यू करने वाली है।

जल्दी ही डिसकंटीन्यू हो जाएगा वनप्लस 3टी, कंपनी ने कहा खरीदने का आखिरी मौका

व्न्प्लुस ने इससे पहले अपने पुराने डिवाइस वनप्लस 2 और वनप्लस एक्स को सपोर्ट पहले ही डिसकंटीन्यू कर दिया था। अब कंपनी यदि ऐसा ही इन स्मार्टफोन के साथ साल 2016 में करती है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। वनप्लस ने हाल ही में एक मैसेज अपने ऑफिशियल फोरम पर दिया है। इस मैसेज के जरिए कंपनी ने ग्राहकों को एक आखिरी बार इस जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को खरीदने का मौका दिया है।

वनप्लस का मैसेज

वनप्लस का मैसेज

वनप्लस ने अपने मैसेज में लिखा है, 'वनप्लस 3टी के स्टॉक खत्म होने से पहले से उसे खरीदने का यह आखिरी मौका है। अब हमारे वेयरहाउस में कुछ ही डिवाइस रह गए हैं, तो time निकलने से पहले अपना वनप्लस 3टी खरीद लें।'

वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी हो जाएंगे डिसकंटीन्यू

वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी हो जाएंगे डिसकंटीन्यू

वनप्लस अपने स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को डिसकंटीन्यू कर सकता है, यही कंपनी के मैसेज से भी लगता है। लेकिन कंपनी इस तरह के timeअपडेट और भी दे सकती है। यही कंपनी के स्मार्टफोन वनप्लस 3 के लिए भी हो सकता है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुआ था।

आउट ऑफ़ स्टॉक

आउट ऑफ़ स्टॉक

फोनएरीना की एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 3टी यूके और कुछ अन्य जगहों पर जून 1, 2017 से आउट ऑफ़ स्टॉक होने जा रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1 जून के बाद यह फोन मिलना मुश्किल होगा।

पहले भी हुआ था डिसकंटीन्यू

पहले भी हुआ था डिसकंटीन्यू

इस महीने की शुरुआत में भी वनप्लस 3टी का 128जीबी वैरिएंट वनप्लस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। हालाँकि इसके बाद कहा गया कि फोन आउट ऑफ़ स्टॉक था।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 3T will be discontinued soon as OnePlus 5 launch is nearing. Read more details in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X