ओप्पो ए77 के 16एमपी सेल्फी कैमरे को टक्कर देंगे ये बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन

ओप्पो ए77 स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए मार्केट में हैं ये धमाकेदार स्मार्टफोन।

By Agrahi
|

ओप्पो स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से सेल्फी कैमरे पर अधिक फोकस कर रही है। कंपनी ने कई सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। हाल ही में ओप्पो का नया ए77 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जो कि ताईवानी साईट पर प्री-ऑर्डर के लिस लिस्ट किया गया है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर 19 मई को शुरू हो चुके हैं। इस फोन की शिपिंग 26 मई से होगी।

ओप्पो ए77 के 16एमपी सेल्फी कैमरे को टक्कर देंगे ये बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन

ओप्पो ए77 कई अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है, फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर 1.5GHz मीडियाटेक एमटी6750टी है।

ओप्पो के इस फोन में 4जीबी की दमदार रैम दी है। यह डूअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। फोन में 13एमपी का रियर कैमरा है और 16एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। यह फोन रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में आते हैं।

चलिए अब नज़र डालते हैं उन स्मार्टफोन पर जो ओप्पो के इस सेल्फी एक्सपर्ट को टक्कर दे सकते हैं।

ज़ेडटीई नूबिया एम2 लाइट

ज़ेडटीई नूबिया एम2 लाइट

कीमत 13,999 रुपए
ओप्पो ए77 की ही तरह ज़ेडटीई नूबिया एम2 लाइट भी 16 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, 4जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज भी है। फोन में 1.5 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6750 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो वी5एस

वीवो वी5एस

कीमत 17,790 रुपए
वीवो का यह स्मार्टफोन 20 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले है और 2.5 डी कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर है। यह फोन भी 4जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो

सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो

कीमत 25,990 रुपए
5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ सैमसंग गलाक्स्त सी7 प्रो में 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 16एमपी का ही रियर कैमरा दिया गया है।

वीवो वी5 प्लस

वीवो वी5 प्लस

कीमत 25,990 रुपए
20एमपी रियर कैमरा के साथ वीवो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी5 प्लस लॉन्च किया है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है। फोन 2Ghz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा 16एमपी का है।

जियोनी ए1

जियोनी ए1

कीमत 17,899 रुपए
5.5 इंच की फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ जियोनी ए1 में दमदार 4जीबी रैम है। फोन का फ्रंट कैमरा 16एमपी का है और रियर कैमरा 13एमपी का है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

सोनी एक्स्पीरिया एक्सए अल्ट्रा डूअल

सोनी एक्स्पीरिया एक्सए अल्ट्रा डूअल

कीमत 20,890 रुपए
सोनी का यह शानदार फोन 21.5 एमपी रियर कैमरा के साथ ही 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन में 3जीबी रैम और मीडियाटेक एमटी6755 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

एचटीसी यू प्ले

एचटीसी यू प्ले

कीमत 29,990 रुपए
5.2 इंच फुल एचडी सुपर डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर है। इसका 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज फोन को और पावरफुल बनाता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16एमपी फ्रंट और 16एमपी रियर कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए5 2017

सैमसंग गैलेक्सी ए5 2017

कीमत 28,990 रुपए
सैमसंग का यह फोन 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है। यह फोन 16एमपी फ्रंट और 16एमपी रियर कैमरा के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo A77 with 16MP selfie camera Vs other best selfie smartphones. Read more and know what are the other best selfie camera phones, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X