6020mah वाला फ़ोन लॉन्च, दूसरे फ़ोन भी कर सकते हैं चार्ज

By Agrahi
|

चाइना की टेक कंपनी जिओनी ने अब तक का सबसे दमदार बैटरी वाला फोन जिओनी मैराथन एम 5 भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 3010mAh की डी बैटरी हैं जो कि कुल मिलकर 6020mah की हो जाती है।

6020mah वाला फ़ोन लॉन्च, दूसरे फ़ोन भी कर सकते हैं चार्ज

कंपनी ने अपने इस शानदार फोन की कीमत 17,999 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, व सफ़ेद कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर इसे ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

6020mah वाला फ़ोन लॉन्च, दूसरे फ़ोन भी कर सकते हैं चार्ज

जिओनी ने अपने इस दमदार फोन को लेकर दावा किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर चार दिनों तक चलेगा। इस फ़ोन में एक एक्सट्रीम मोड का फीचर दिया गया है जो कि फोन में मौजूद 5 प्रतिशत की बैटरी लाइफ को 62 घंटों तक के लिए बढ़ा सकता है।

6020mah वाला फ़ोन लॉन्च, दूसरे फ़ोन भी कर सकते हैं चार्ज

जिओनी मैराथन एम 5 फीचर्स:

डिस्प्ले- जियोनी मैराथन एम 5 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है, जिसकी रिजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
ओएस- यह फोन 5.0 लॉलिपॉप पर काम करता है।
प्रोसेसर- पावर की बात करें तो इस फोन में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
रैम- फ़ोन की रैम 2जीबी है।

6020mah वाला फ़ोन लॉन्च, दूसरे फ़ोन भी कर सकते हैं चार्ज
स्टोरेज- इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा- इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- इस फोन में 3010mAh की डी बैटरी हैं जो कि कुल मिलकर 6020mah की हो जाती है।
कनेक्टिविटी- इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में wi-fi, ब्लूटूथ, जीपीएस की सुविधा है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee has launched the most powerful phone with powerful battery of 6020 mah. This phone battery can last up to 4 days. This phone can also work as a power bank.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X