रिलायंस लाइफ विंड 7 और फ्लेम 7 लॉन्च, कीमत 3499 रु से शुरू

By Agrahi
|

रिलायंस की लाइफ ब्रांड दो नए स्मार्टफोन विंड 7 और फ्लेम 7 भारत में लॉन्च किए हैं। दोनों ही बजट रेंज में पेश किए गए हैं, इन स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लाइफ फ्लेम 7 की कीमत 3,499 रुपए है और लाइफ विंड 7 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन कंपनी के ऑफलाइन स्टोर रिलायंस डिजिटल में जल्द ही उपलब्ध होंगे।

 

बेस्ट मेटल बॉडी स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रु से कम!बेस्ट मेटल बॉडी स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रु से कम!

रिलायंस की लाइफ ब्रांड के अन्य सभी लाइफ स्मार्टफोन्स की ही तरह फ्लेम 7 और विंड 7 भी 4जी सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी के इन दोनों में कई शानदार फीचर्स दी गए हैं। आइए नज़र डालते हैं इसके कुछ अन्य फीचर्स पर-

आप भी थे इन ब्रांड्स के दीवाने, आज है बुरा हालआप भी थे इन ब्रांड्स के दीवाने, आज है बुरा हाल

स्टाइल भी कम्फर्ट भी

स्टाइल भी कम्फर्ट भी

रिलायंस की ब्रांड लाइफ का नया बजट स्मार्टफोन फ्लेम 7 स्टाइलिश बॉडी के साथ आता है। फोन में दिया हुआ टेक्सचर फिनिश वाला बैक इसकी ग्रिप मजबूत बनाता है, यानी कि यह फोन आसानी से आपके हाथों से फिसलेगा नहीं।

कैमरा

कैमरा

स्मार्टफोन में 5 एमपी एचडीआर रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह शानदार सेल्फी लेने के लिए 2 एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन में फेस डिटेक्शन मोड, पैनोरमा मोड आदि फीचर्स भी हैं।

पावरफुल प्रोसेसर
 

पावरफुल प्रोसेसर

फोन में 1.5 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है, इसके साथ फोन में दी गई है 1जीबी रैम। जो कि इसे और दमदार व मल्टी टास्किंग बनाती है। इस फोन में 8जीबी की इंटरनल मैमोरी भी है।

14 घंटे म्यूजिक

14 घंटे म्यूजिक

फ्लेम 7 में 1750mAh की बैटरी है। यह फोन को पॉवर देती है साथ ही इसके चलते यह स्मार्टफोन 14 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकता है। अब म्यूजिक सुनने वालों के लिए इससे बढ़िया क्या है।

अपनी भाषा

अपनी भाषा

रिलायंस ब्रांड लाइफ ने अपने इस स्मार्टफोन में 10 भाषाओं का सपोर्ट दिया है। अब आप अपनी पसंद की भाषा में चैट कर पाएंगे।

असली 4जी

असली 4जी

ये है आपका असली 4जी स्मार्टफोन। आप इसमें हाई डेफिनिशन वॉइस, वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। आप कभी भी ऑडियो और वीडियो कॉल के बीच में स्विच कर सकते हैं।

एलिगेंट डिज़ाइन

एलिगेंट डिज़ाइन

विंड 7 स्मार्टफोन एलिगेंट मैट फिनिश के साथ आता है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए असाही ग्लास दिया है।

लाइफ बनाए आसान

लाइफ बनाए आसान

विंड 7 कई तरह के इंस्टेंट गेस्चर्स के साथ आता है। जिससे आप फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे कि कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, इनकमिंग कॉल आदि।

कैमरा

कैमरा

इस बजट स्मार्टफोन में 5एमपी फ्रंट और 8एमपी रियर कैमरा मिलता है। इसका रियर कैमरा एचडीआर मोड के साथ आता है।

प्रोसेसर पॉवर

प्रोसेसर पॉवर

विंड 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 2जीबी की रैम भी है। फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पेनड्राइव से होगा कनेक्ट

पेनड्राइव से होगा कनेक्ट

आप अपने इस स्मार्टफोन में पेनड्राइव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में दिए यूएसबी पोर्ट के जरिए आप ऐसा कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance budget smartphone lyf wind 7 and flame 7 launched. The starting price is 3499 rs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X