फोन को फटने से कैसे बचाएं

|

पिछले कुछ समय से फोन के ब्‍लास्‍ट होने की घटनाएं काफी सुनने में आ रही हैं। हाल ही में, रिलायंस जियो लाइफ वाटर 1 में भी धमाके की खबर सुनने को मिली है।

 
फोन को फटने से कैसे बचाएं

<strong>आज से हर किसी के पास हो सकता है रिलायंस जियो 4जी सिम!</strong>आज से हर किसी के पास हो सकता है रिलायंस जियो 4जी सिम!

इन खबरों से अक्‍सर स्‍मार्टफोन यूजर्स को डर लगने लगता है और वो इसे डर-डर कर इस्‍तेमाल करने लगते हैं। आइए जानते हैं कि आप फोन को फटने से बचाने के लिए क्‍या सावधानियां बरतें-

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

यूएसबी चार्जिंग

यूएसबी चार्जिंग

यूएसबी चार्जिग से आपका फोन जल्‍दी से चार्ज नहीं हो पाता है लेकिन यह फोन को हीट होने से बचाता है और इसमें आग लगने या ब्‍लास्‍ट होने के चांसेंस भी न के बराबर हो जाते हैं।

हॉट एरिया में न रखें

हॉट एरिया में न रखें

कभी भी अपनी डिवाइस को हॉट एरिया में न रखें, इससे फोन का तापमान बढ़ जाता है और उसके बाद उसे यूज करने पर खतरा हो सकता है।

ओवरचार्जिंग
 

ओवरचार्जिंग

कभी भी फोन को ओवरचार्ज न करें। ओवरचार्ज करने से फोन में खराबी आ सकती है, साथ ही उसके तापमान में बढ़ोत्‍तरी होने के कारण वह ब्‍लास्‍ट भी कर सकता है।

कवर को हटाएं

कवर को हटाएं

फोन को चार्ज करने के दौरान कवर को निकाल दें।

चार्जिंग के दौरान बात न करें

चार्जिंग के दौरान बात न करें

फोन को जब भी चार्ज करें तो उसका इस्‍तेमाल न करें। इससे फोन आग नहीं पकड़ेगा।

ओरिजनल बैट्री और चार्जर

ओरिजनल बैट्री और चार्जर

कभी भी फोन में लोकल चार्जर या बैट्री का इस्‍तेमाल न करें। हमेशा ओरिजनल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें।

लो बैट्री न रखें

लो बैट्री न रखें

फोन में लो बैट्री न होने दें। हमेशा फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद कम से कम 30 प्रतिशत तक चार्ज होने दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Reliance LYF Water 1 smartphone is in the headlines as it catches fire injuring the user's hand. The device was not put for charge while it burst. Take a look at some tips to prevent smartphone explosions. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X