लाइफ एफ1 स्मार्टफोन, वेलकम ऑफर और कैशबैक ऑफर के साथ लॉन्च

रिलायंस लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन ने अपना लेटेस्ट स्पेशल एडिशन एफ1 स्मार्टफोन उतार दिया है। यह काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है, जानिए क्या है इसमें खास।

By Agrahi
|

मुकेश अंबानी की कंपनी ने एक और शानदार 4जी फोन पेश कर दिया है। लाइफ एफ1 स्मार्टफोन कंपनी का स्पेशल एडिशन है। यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो के वेलकम ऑफ़र के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। इसे ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर से ही खरीद सकते हैं। कंपनी के अनुसार यह फोन यूज़र्स को शानदार अनुभव देगा।

जानिए श्‍याओमी के आने वाले Mi Note 2 के बारे में 5 बातेंजानिए श्‍याओमी के आने वाले Mi Note 2 के बारे में 5 बातें

रिलायंस लाइफ ब्रांड के इस फोन के साथ कंपनी 3000 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर भी दे रही है साथ ही सिटीबैंक कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इसे खरीदने वाले यूज़र्स को 15,000 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा।

अपने 3जी फोन में ऐसे जेनरेट करें जियो सिम के लिए बारकोड!अपने 3जी फोन में ऐसे जेनरेट करें जियो सिम के लिए बारकोड!

रिलायंस लाइफ ब्रांड ने अपने इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दी हैं। जिमें स्मार्ट रिंग, स्मार्ट प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। चलिए नज़र डालते हैं फोन के अन्य खास फीचर्स पर और जानिए क्या है इसमें खास-

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रिलायंस स्मार्टफोन

रिलायंस स्मार्टफोन

रिलायंस स्मार्टफोन भले ही अन्य भारतीय स्मार्टफोन जितने पॉपुलर न हों, लेकिन इस बार कंपनी एक आकर्षक पैकेज पेश कर रही है। कम कीमत में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जो कि जियो के वेलकम ऑफर के साथ आते हैं।

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

रिलायंस लाइफ एफ1 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें एक नैनो और एक माइक्रो सिम का प्रयोग किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
 

फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले

लाइफ एफ1 स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का है।

ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन

ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन

फोन में 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 SoC प्रोसेसर दिया है। फोन की रैम 3जीबी की है। जो कि इस फोन मल्टीटास्किंग बनाने में मदद करता है।

16एमपी रियर कैमरा

16एमपी रियर कैमरा

लाइफ एफ1 स्मार्टफोन का रियर कैमरा 16एमपी का है, यह पीडीएएड और ईआईएस के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कमेरा दिया है।

इंटरनेट मैमोरी 32जीबी

इंटरनेट मैमोरी 32जीबी

फोन की इंटरनेट मैमोरी 32जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबे एटक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3200mAh बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Lyf F1 smartphone with powerful features. Read more about Lyf f1 price, specifications and other.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X