सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड प्राइम+ के पांच खास फीचर्स

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड प्राइम के 5 स्‍पेशल फीचर्स के बारे में

By Aditi
|

विश्‍वसनीय ग्राहकों को खोने के बाद, सैमसंग ने अपने नए मॉडल को लांच करने के बाद उसे लोगों तक पहुँचाने में पूरी जी-जान लगा दी है। जैसाकि आपको ज्ञात होगा कि पिछले कुछ समय में सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 के फोन के जलने और ब्‍लास्‍ट करने की कई घटनाएं सामने आने से लोगों का विश्‍वास इस कोरियाई कम्‍पनी से उठ गया है। ऐसे में मार्केट में सैमसंग की स्थिति हिल गई है।

 
 सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड प्राइम+ के पांच खास फीचर्स

आईफोन 7 बेचकर लड़की ने खरीदा घर!आईफोन 7 बेचकर लड़की ने खरीदा घर!

हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्‍सी ग्रांड प्राइम + को लांच करने की तैयारी कर ली है, जो कि 10,000 रूपए से कम कीमत का है। अभी इसकी लांच की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसके फीचर्स के बारे में काफी खबरे मिल चुकी हैं। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में:

तीन क्‍लासी रंगों में उपलब्‍ध

तीन क्‍लासी रंगों में उपलब्‍ध

यह फोन तीन क्‍लासी रंगों में उपलब्‍ध होगा; ब्‍लैक, व्‍हाइट और पिंक। यह एक मिड रेंज फोन है।

इस फोन का लुक, कुछ-कुछ गैलेक्‍सी की तरह ही दिख रहा है।

 

डिस्‍प्‍ले में कोई अंतर नहीं

डिस्‍प्‍ले में कोई अंतर नहीं

सैमसंग के इस फोन का डिस्‍प्‍ले भी अन्‍य फोन की तरह ही दिखता है। हालांकि इसमें गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन उपलब्‍ध नहीं है।

लेकिन इस मॉडल में मीडियाटेक एमटी673टी क्‍वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है। इस फोन का डिस्‍प्‍ले, 5 इंच आईपीएस होगा।

 

विभिन्‍न स्‍टोरेज क्षमता
 

विभिन्‍न स्‍टोरेज क्षमता

इस फोन में 8 जीबी, 16 जीबी और 32 जीबी का स्‍टोरेज वेरिंएट उपलब्‍ध होगा। साथ ही इसमें 256 जीबी की माईक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

एलईडी फ्लैश के साथ रियर और फ्रंट कैमरा

एलईडी फ्लैश के साथ रियर और फ्रंट कैमरा

इसमें 8 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन का ओएस, एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो है और इसमें 2600 एमएएच की बैट्री दी गई है।

 

रिलायंस जियो सिम को सपोर्ट करने की क्षमता

रिलायंस जियो सिम को सपोर्ट करने की क्षमता

इस फोन में रिलायंस जियो सिम को भी सर्पोट कराया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are the 5 key features of Samsung Galaxy Grand Prime+. Take a look!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X