सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज में लॉन्च हुए J7 और J5, कम है कीमत

सैमसंग ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 और जे5, मिड रेंज स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट ओएस काम करते हैं।

By Agrahi
|

काई सारे लीक्स के बाद सैमसंग ने अपने जे सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह मेटल डिज़ाइन के साथ आते हैं। साथ ही यह सभी स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज में लॉन्च हुए J7 और J5, कम है कीमत

सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 दोनों ही VoLTE फीचर को सपोर्ट करते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इनकी कीमत की बात करें तो गैलेक्सी जे7 की कीमत EUR 339 यानी 24,600 रुपए है जबकि गैलेक्सी जे 5 की कीमत EUR 279 यानी 19,600 रुपए के करीब है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 और जे7 ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनके फीचर्स की बात करें सैमसंग गैलेक्सी जे5 में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है, यह एक डूअल सिम स्मार्टफोन है। इस फोन में 1.6GHz एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की रैम 2जीबी की है। इंटरनल मैमोरी इस फोन में 16जीबी है जिसे 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J7 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1090 पिक्सल है। फोन में 3जीबी की रैम है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 3600mAh बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy j7 and j5 launched. Read more detail of both phones in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X