6 GB रैम के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 6!

By Agrahi
|

लोगों के दिलों पर कब्ज़ा कर चुके साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग जल्द ही अपनी नए प्रोडक्ट के साथ मार्केट में आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का ये नया प्रोडक्ट सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 काफी खास होने वाला है। क्योंकि इसमें 6GB की रैम दी गई है। इससे परफोर्मेंस को शानदार स्पीड के साथ-साथ ईजी ऑपरेशन मिलेगा।

OMG! लेईको ने एक दिन में बेचे 7 लाख से ज्यादा सुपरफोन!OMG! लेईको ने एक दिन में बेचे 7 लाख से ज्यादा सुपरफोन!

जानते हैं इस नए प्रोडक्ट से जुडी कुछ खास बातें:

#1

#1

रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 6 गैलेक्सी S7 की तरह वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्टप्रूफ होगा। इस खूबी के कारण आप जैसे चाहें वैसे अपने फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन पर पानी गिर जाए या फोन ही पानी में चला जाए, नोट 6 को कोई खतरा होने वाला नहीं है।

#2

#2

किसी भी डिवाइस के लिए उसका प्रोसेसर सबसे खास होता है। प्रोसेसर की क्षमता ही डिवाइस की परफोर्मेंस को तय करता है। इस बात को डिवाइस में महत्व दिया गया है। नोट 6 में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 823 SOC प्रोसेसर दिया गया है। यही नहीं इस फोन में आईरिस स्कैनर और फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जिससे गैजेट को जबरदस्त सिक्योरिटी दी जा सकती है।

#3
 

#3

नोट 6 में कैमरा भी बेहतर होगा। इस डिवाइस में S7 और S7 EDGE की तरह 12MP ड्यूल पिक्सेल कैमरा दिया गया है। जिससे आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

#4

#4

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ गैलेक्सी नोट 6 5.6 इंच क्वैड एचडी कर्व स्क्रीन और स्टैण्डर्ड स्क्रीन दी गई है। हालांकि यह भी बताया गया है कि कम्पनी शायद एक ही वेरियंट लॉन्च करेगी।

#5

#5

हालांकि इस डिवाइस को लेकर कंपनी की टेस्टिंग जारी है। कंपनी डिवाइस में अलग-अलग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन को चेक कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिवाइस को चिपसेट कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 823 औए एक्सीनॉस 8 6GB रैम के साथ टेस्ट कर रही है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

OMG! लेईको ने एक दिन में बेचे 7 लाख से ज्यादा सुपरफोन!

अब कम कीमत पर मौजूद हैं ये 5 शानदार स्मार्टफोन!

फ्रीडम 251के बाद अब आया दुनिया का नया सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

 

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Note 6 to Come with 6GB RAM, Snapdragon 823 SoC. Check Hindi Gizbot for more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X