28,000 रुपए में ले आइए सैमसंग गैलेक्‍सी एस3

|

सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्‍सी एस 4 लांच कर दिया है, 41,500 रुपए के गैलेक्‍सी एस4 की वजह से सैमसंग ने गैलेक्‍सी की कीमत में काफी काटौती की है जिसकी वजह से कई ऑनलाइन साइटों में गैलेक्‍सी एस 3 स्‍मार्टफोन 28,000 रुपए में मिल रहा है जबकि मार्केट में इसकी कीमत 30,000 रुपए है। एस 3 के जो भी नए मॉडल आ रहे हैं उनमें जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। गैलेक्‍सी एस 3 को 2013 में बेस्‍ट सेलिंग स्‍मार्टफोन का खिताब मिल चुका है।

 

गैलेक्‍सी एस 3 में दिए गए फीचर

बड़ी स्‍क्रीन (Large Display)
गैलेक्‍सी एस3 में 4.8 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जो यूजर को वीडियो और गेम खेलने के दौरान अच्‍छा अनुभव प्रदान करती है। सूपर एमोल्‍ड और 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट की वजह से फोन की स्‍क्रीन क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है।

डायरेक्‍ट कॉल (Direct call)
अगर आपके फोन में कोई मैसेज आता है और आप उस व्‍यक्ति को मैसेज न करके सीधी कॉल करना चाहते हैं तो गैलेक्‍सी एस3 में डायरेक्‍ट कॉल का फीचर दिया गया है, बस इसके लिए आपको अपने कानों के पास हैडसेट को ले जाना होगा फोन अपने आप की मैसेज करने वाले व्‍यक्ति का नंबर डॉयल कर देगा।

स्‍मार्ट स्‍टे विद आईट्रैकिंग (Smart Stay with Eye Tracking)
गैलेक्‍सी एस 3 में आईट्रैकिंग का फीचर दिया है। जब तक आप फोन की स्‍क्रीन में देखते रहेंगे तब तक स्‍क्रीन ऑफ नहीं होगी और जैसे ही फोन की स्‍क्रीन की ओर देखना बंद कर देंगे स्‍क्रीन ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगी। मतलब फोन की स्‍क्रीन में लगा सेंसर आपकी हर गतिविधियों पर नजर रखेगा।

एस वॉयस (S Voice)
फोन में एप्‍पल के सीरी फीचर की तरह वॉयस रिकॉग्‍नाइजेशन फीचर दिया गया है। यूजर बोल कर वॉल्‍यूम, कैमरा लांच, फोटो क्लिकिंग के अलावा कई कमांड दे सकता है। इतना ही नहीं वह बोल कर वीडियो भी प्‍ले कर सकता है।

ऑल शेयर कॉस्‍ट (AllShare Cast)
अगर आप कंटेट को बड़ी स्‍क्रीन में देखना चाहते हैं तो इसके लिए टीवी को फोन से कनेक्‍ट कर सकते है। फोन में एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा दी गई है, वाईफाई की मदद से फोन के कंटेट को आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।

एसबीम (Sbeam)
फोन में 10 से 15 एमबी मैमोरी साइज की फाइल आसानी से ट्रांसफर हो जाती है। इसके लिए गैलेक्‍सी एस3 में आईसीएस बेस्‍ड एनएफसी सर्विस दी गई है।

पॉप अप प्‍ले (Pop Up Play)
अगर आप फोन में कोई वीडियो या फिर मैसेज टाइप कर रहें है तो बिना वीडियो को बंद किए दूसरा काम भी कर सकते हैं। इतना ही एक साथ फोन में कई काम किए जा सकते है जैसे स्‍क्रीन में कहीं भी वीडियो को प्‍लेस कर मैसेज भी साथ में टाइप किया जा सकता है।

बडी शेयर (Buddy Share)
फोन में दिए गए बड्डी शेयर की मदद से आप अपने दोस्‍तों की फोटो आसानी से सेव कर सकते हैं, फोन आपके उन दोस्‍तों को आसानी से पहचान लेगा जिन्‍होंने आपको सेम डिवाइस से टैग किया है।

कैमरा शॉटकट (Camera shortcut)
फोन की स्‍क्रीन को नीचे की ओर स्‍वेप करके उसे बस कैमरे की तरह घुमाने पर फोन का कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा। जबकि दूसरे स्‍मार्टफोन में कैमरा को ऑन करने के लिए एप्‍लीकेशन में जाकर केमरा चूज करना पड़ता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X