कैसा हो सकता है सैमसंग गैलेक्‍सी एस 8

By Aditi
|

सैमसंग कम्‍पनी ने गैलेक्‍सी नोट 7 में मात खाई लेकिन अब वो पूरे कॉन्फि‍डेंस और तैयारी के साथ गैलेक्‍सी एस 8 लेकर मार्केट में उतरने वाले हैं।

कैसा हो सकता है सैमसंग गैलेक्‍सी एस 8

चूँकि नोट 7 में लगभग 52 यूजर्स के फोन में आग लग गई थी जिसकी वजह से कम्‍पनी ने बेेचे गए सभी फोन को रिप्‍लेस किया और यूजर्स से असुविधा के लिए खेद भी व्‍यक्‍त किया। लेकिन अब सैमंसंग को डबल होमवर्क करना पड़ा और इस बार कुछ खास लेकर आना पड़ा।

कैसे पाएं एयरटेल का 1जीबी फ्री 4जी डाटा!कैसे पाएं एयरटेल का 1जीबी फ्री 4जी डाटा!

हालांकि इस फोन, सैमसंग गैलेक्‍सी एस 8 के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन कई बारे अफवाहें उड़ रही हैं जिनके हिसाब से फोन कुछ इस तरह का होगा:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्यूल रियर कैमरा

ड्यूल रियर कैमरा

एक अफवाह के अनुसार, गैलेक्‍सी एस8 में 16 एमपी का कैमरा और 8 एमपी का रियर कैमरा, इनहेन्‍सड ब्राइटनेस शॉट्स के साथ होगा। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 16 एमपी का कैमरा, जिसे लाइट अप कैमरा कहा जाएगा और 8 एमपी कैमरा को लाइट प्‍लस कैमरा कहा जाएगा।

होम बटन पर नो क्लिकेबल

होम बटन पर नो क्लिकेबल

इसमें एप्‍पल की तरह नो क्लिकेबल होम बटन फीचर भी आ सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बेज़ल-लेस डिस्‍प्‍ले

बेज़ल-लेस डिस्‍प्‍ले

इस फोन की स्‍क्रीन में बेज़ल लेस डिस्‍प्‍ले हो सकता है।

ऑल न्‍यू डिजाइन

ऑल न्‍यू डिजाइन

इस फोन की डिजाइन अन्‍य सैमसंग गैलेक्‍सी पैटर्न से हटकर हो सकती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 830 एसओसी

क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 830 एसओसी

इसकी उम्‍मीद पहले से ही थी। इस फोन में स्‍नैपड्रेगन 830 एसओसी आएगा। साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम भी हो सकती है।

फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले न होना

फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले न होना

कम्‍पनी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस सैमसंग मॉडल में फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले नहीं हो सकता है। इस बारे में कोरिया हेराल्‍ड ने कुछ खबर पब्‍लिश की है।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

4के डिस्‍प्‍ले

4के डिस्‍प्‍ले

माईड्राइवर्स.कॉम के अनुसार, इस मॉडल में 4के डिस्‍प्‍ले आ सकता है जोकि सैमसंग के मॉडल में पहली बार आएगा। इस चाबर के अनुसार, सैमसंग ने इसके लिए हाल ही में प्रोजेक्‍ट ड्रीम का प्रोजेक्‍ट बनाया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is already getting ready to launch their next flagship smartphone- the Galaxy S8. Ever since the release of Galaxy Note 7, the company has been at the receiving end for all the bad stuff.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X